Menu
blogid : 313 postid : 1929

भाई दूज पर दिए जाने वाले उपहार

bhai doojदीपावली के दो दिन बाद आने वाला पर्व भाई दूज एक ऐसा त्यौहार है जो भाई-बहनों को एक-दूसरे के और निकट ले आता है. इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा कर उनकी खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. वहीं भाई भी उन्हें हर मुश्किल में साथ देने और उनकी सम्मान की रक्षा करने का वचन देते हैं. भारतीय समाज में परंपरा अनुसार युवतियां विवाह के पश्च्चात अपने पति के घर चली जाती हैं, ऐसे में भाई-दूज के दिन वे दोनों एक-दूसरे के और निकट आ जाते हैं.


इस त्यौहार से जुड़ी एक और परंपरा यह भी है कि जब बहन अपने भाई को तिलक लगा कर उसे आशीष देती है तो भाई उन्हें अपनी क्षमता अनुसार कुछ ना कुछ उपहार जरूर देते हैं.


वर्तमान समय में जब सभी अपनी दिनचर्या में इतने व्यस्त हैं तो त्यौहारों के बहाने वे एक-दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. ऐसे में त्यौहारों में दिए जाने वाले उपहारों का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. वैसे तो भाई-बहनों का प्यार और उनका संबंध अमूल्य होता है लेकिन अगर कुछ उपहार भी साथ में जोड़ दिए जाएं तो उत्सुकता और उत्साह जरूर बढ़ जाता है.


भाई-दूज का त्यौहार निकट है, लेकिन अगर अभी भी आप इसी असमंजस में हैं कि उपहार में ऐसा क्या दिया जाए जो आपकी बहन या भाई को पसंद तो आए साथ ही उनके लिए उपयोगी भी हो, तो निम्नलिखित सुझाव आपकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं:


बहनों को दिए जाने वाले गिफ्ट


  • अगर आपकी बहन विवाहित हैं तो उन्हें उपहार के रूप में आप बढ़िया साड़ी या सूट दे सकते हैं. हां लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कलर और डिजाइन आपकी बहन को पसंद आए.

  • अपनी विवाहित बहन को आप कोई घरेलू उपकरण भी दे सकते हैं.

  • लड़कियों को गहनों का बहुत शौक होता है. इसीलिए आप अपनी बहन को उनकी पसंद की कोई अंगूठी या ब्रेसलेट दे सकते हैं.

  • अगर आप अपनी अविवाहित बहन को खिलौने गिफ्ट करते हैं, यह आपके बचपन की यादों को एक बार फिर से सजीव कर देगा.

  • वैसे अगर आप उनकी पसंद की चीजों को मिलाकर एक हैंपर के रूप में उन्हें गिफ्ट करते हैं, तो यह उनके प्रति आपके स्नेह को दर्शाने के साथ-साथ आपके बजट को भी संभाल लेगा.

  • अगर आप अपनी पसंद को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो बेहतर है उन्हें अपनी इच्छानुसार नकदी दे दें.

वैसे भाइयों को तोहफा देना बहुत जरूरी नहीं है, लेकिन आजकल बहनें भी कामकाजी हैं तो वे भी अपने भाई को अपनी सैलेरी से गिफ्ट करना पसंद करती हैं. हालांकि पुरुषों के लिए गिफ्ट का चुनाव करना बेहद कठिन कार्य है. इसीलिए आप नीचे दिए गए सुझावों के द्वारा अपनी परेशानी से पार पा सकती हैं.


  • आप अपने भाई को उसकी पसंद के अनुरूप अच्छी सी शर्ट या फिर कुर्ता गिफ्ट कर सकती हैं.

  • स्वास्तिक के रूप में एक सुनहरा पेंडेंट एक बेहतरीन चुनाव है.

  • अगर आपके भाई को परफ्यूम का शौक है तो आप उन्हें एक बढ़िया सा परफ्यूम दे सकती हैं.

  • आजकल बढ़िया और महंगे मोबाइल कवर, वॉलेट बाजार में उपलब्ध हैं. भाई को कुछ उपयोगी गिफ्ट करना हो तो यह एक अच्छा विकल्प है.

  • युवकों को बेल्ट का बहुत शौक होता है. आप अपने भाई को लेदर की एक अच्छी बेल्ट भी उपहार में दे सकती हैं.

मिठाई के बिना कोई भी त्यौहार और उपहार अधूरा होता है. इसीलिए आप अपने भाई या बहन को तोहफा देते हुए कुछ मीठा जरूर शामिल करें. त्यौहारों के मौसम का फायदा उठाकर नकली खोए और घी-तेल की मिठाइयां बाजार में बिकने लगती हैं. इसीलिए जितना हो सके इनसे बचने की कोशिश करें और एक-दूसरे को चॉकलेट भेंट करें.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh