Menu
blogid : 313 postid : 649385

आखिरकार कैसे भूल गए वो कॉल करना ?

‘आज भी लंबे समय तक इंतजार किया पर हर बार की तरह इस बार भी लगता है कॉल करना भूल गए’. क्या यह वाक्य आपकी प्रेम कहानी के बीच में भी आने लगा है और यदि हां तो अपने प्रेमी या प्रेमिका में गलती निकालने की बजाय अपने अंदर गलतियों को तलाश कीजिए.


आजकल रिलेशन बड़ी तेजी के साथ शुरू होता है और इसी तेजी के साथ 24 घंटे बात करने का सिलसिला शुरू हो जाता है. लेकिन जैसे-जैसे रिलेशन आगे बढ़ता है उसी दौरान बातें कम होने की शुरुआत हो जाती है. एक-दूसरे के लिए टाइम मिलना मुश्किल हो जाता है और 24 घंटे चलने वाली बातें 10 मिनट में ही खत्‍म होने लगती हैं. ऐसे में प्रेम भरी बातें कहीं दूर किसी हवा में खो जाती हैं और बस प्रेमी युगल एक-दूसरे का इंतजार करते रह जाते हैं.


‘मेरी किस्मत में तू नहीं शायद

मैं तेरा इंतजार करता हूं

मैं तुझे कल भी प्यार करता था

मैं तुझे अब भी प्यार करता हूं’


अब दिल में किसी की चाहत नहीं


Reason of Breakup

एक प्रेमी युगल की हालत ‘प्रेम रोग’ फिल्म के इस गीत की तरह हो जाती है जो केवल अपने दिल में बेइंतहा प्यारलिए अपने प्रेमी या प्रेमिका का इंतजार करते रहते हैं. आज हम आपको ऐसी सलाह देंगे जिससे आपको अपने प्रेमी या प्रेमिका की कॉल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.


love foreverएक बात ना भूलें

किसी भी रिश्ते को बनाकर रखने के लिए यह जानना जरूरी है कि आखिरकार आपका साथी आपसे चाहता क्या है? क्‍या वह आपको वाकई में प्‍यार करते हैं? या फिर आपके साथ रहकर वो अपनी किसी जरूरत को पूर्ण करने की कोशिश कर रहे  हैं. यह ऐसे सवाल हैं जो थोड़े कड़वे जरूर है पर इन्हीं सवालों में आपके रिश्ते की गहराई छिपी है. जानिए ऐसी चार बातें जिन्हें आप आधार बनाकर अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं:



कभी-कभी दूरियां भी प्यार बनाती हैं.

भावनात्‍मक जुड़ाव बनाएं रखें.

फिजिकल रिलेशन जल्‍दी से न बनाएं.

एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करें.


यह हसीनाएं पढ़ाएंगी प्रेम का पहला पाठ


Positive Relationship Mantras

उपर्युक्त लिखी गई यह चार बातें कभी भी आपके प्यार को आपसे दूर नही होने देंगी. अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ हर वक्त बातें करते रहने से आपके रिलेशन के बीच का ग्रेस खत्म हो जाता है जिस कारण आपको अपना प्यार भरा रिश्ता टूट जाने के बाद समझ आता है कि काश! आपने थोड़ी दूरियां बनाई होतीं. हम अपने प्रेमी या प्रेमिका से हजारों बातें करते हैं पर उनमें से कुछ ही बातें ऐसी होती हैं, जो दो प्यार करने वालों के बीच भावनात्‍मक जुड़ाव पैदा कर पाती हैं.


relationship mantraPhysical Relationship

रिलेशन शब्द को लेकर तमाम रिसर्च की गई और वो सभी रिसर्च इस बात का दावा करते हैं कि आजकल एक प्रेमी युगल बहुत जल्द ही फिजिकल रिलेशन कायम कर लेते हैं जिस कारण उनके प्यार में ग्रेस नहीं रहता है और बहुत बार यही कारण रिश्ता टूटने की वजह बन जाता है.


आजकल प्रेमी युगल एक-दूसरे से भावनात्‍मक रूप में नहीं जुड़ पाते हैं और ना ही एक-दूसरे के विचारों का सम्मान कर पाते हैं इसके बावजूद भी उनके बीच बहुत जल्द ही फिजिकल रिलेशन कायम हो जाता है. अब आप स्वयं ही इस बात पर विचार कीजिए क्या आपके प्रेमी या प्रेमिका का आपसे दूर्‍ होने के लिए यह कारण काफी नहीं है.


क्या है जिंदगी का सबसे बड़ा दुख ?

बीस साल बाद भी याद हैं वो लम्हें

क्या शादी कर लेने से समस्याएं हल हो जाती हैं ?


strong relationship tips




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh