Menu
blogid : 313 postid : 1126843

यहां दुश्मनों के पुतलों को फेंका जाता है आग में, जानें नए साल से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें

नया साल आते ही मन एक नई तरह की उमंग से भर जाता है. नए साल के लिए लगभग सभी लोगों का इस दिन कुछ खास करने का प्लान होता है. वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी है जो इस दिन कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे उनकी सोई हुई किस्मत जाग उठे. हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग इस दिन कुछ नया करते हैं,  उनका मानना होता है कि ऐसा करने से उनका भाग्य चमक जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं विभिन्न देशों के लोगों द्वारा किए जाने वाले दिलचस्प काम, जिसे सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.


effies

पूरी दुनिया में बजता है इस देश के हुस्न का डंका, जन्म से ही तैयार होती हैं खूबसूरत हसीनाएं


ग्रीकवासी अपने घरों के बाहर प्याज लटकाते हैं

ग्रीक देश में एक पुरानी मान्यता है कि नया साल पुर्नजन्म का प्रतीक है. इसलिए यहां के लोग नए साल का स्वागत अपने घरों के बाहरी दरवाजों पर प्याज लटकाकर करते हैं साथ ही वे अपने घरों के दरवाजों पर अनार भी तोड़ते हैं.


डेनमार्क में एक-दूसरे पर लजीज व्यंजन फेंकने का है रिवाज

नए साल से एक दिन पहले की शाम को डेनमार्क निवासी जायकेदार भोजन और केक खाने के अलावा अपने दोस्तों और मेहमानों पर तरह-तरह के व्यंजन की बरसात कर देते हैं. जिनमें पुडिंग, मीठी चीजें फेंकना और भी शुभ माना जाता है.


cake



जर्मनी में बादाम के हलवे से बना सुअर खाना शुभ

नए साल के दिन जर्मनवासी बादाम के हलवे से बना सुअर खाना पसंद करते हैं. यहां के लोग इस खास व्यंजन को खाने को भाग्य से जोड़कर देखते हैं.


सोमवार आते ही पानी-पानी हो जाती हैं इस देश की लड़कियां


इक्वेडोर में आधी रात को जलाए जाते हैं दुश्मनों के पुतले

इस देश में लोग नए साल से एक रात पहले धधकती आग में अपने दुश्मनों के पुतले बनाकर जलाते हैं उनका मानना होता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर उनका भाग्य चमक जाता है.


यहां एक तारीख नहीं बल्कि अलग-अलग दिन मनाया जाता है नया साल

वियतनाम में फरवरी से नया साल शुरू होता है.

इरान में 21 मार्च को नया साल मनाया जाता है.

रूस के कैथोलिक चर्च की मान्यता के अनुसार 14 जनवरी को नया साल मनाया जाता है…Next


Read more :

देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान को क्यों छोड़ रहे हैं छात्र?

नमक के मिसाइलों से इस देश में कराई जा रही है वर्षा

एक अद्भुत रहस्य: हर बार एक्सीडेंट वाली जगह पर कैसे आ जाती थी ये मोटरबाइक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh