Menu
blogid : 313 postid : 1141080

कौन है दिमागी रूप से तेज और कौन है मजाकिया, नाखूनों की इन बनावट से चलता है पता

कहते हैं कि चेहरे पर किताबों से ज्यादा लिखा होता है. बल्कि कहने वाले तो यहां तक कहते हैं कि आपने अगर किसी व्यक्ति के चेहरे को पढ़ने का हुनर सीख लिया, तो जिदंगी में मुश्किलों का आपको कम ही सामना करना पड़ता है. लेकिन चेहरे के अलावा व्यक्ति के अन्य शरीर के अंगों की बनावट और रंग-रूप आदि विभिन्नताओं को देखकर भी किसी व्यक्ति के प्राकृतिक स्वभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी तरह आपकी अंगुलियों के नाखूनों की बनावट में भी, आपके स्वभाव के कई राज छुपे हुए हैं. आइए जानते हैं विभिन्न नाखूनों की बनावट वाले व्यक्तियों के स्वभाव के बारे में.


nails shape

पैने नाखून और जानलेवा दांतों से वह अपने शिकार की रूह तक एक ही झटके में बाहर निकाल देता है

समतल और चौड़े नाखून

इस तरह की नाखून की बनावट वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि उनका दिमाग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत तेजी से चलता है. साथ ही समस्याओंं को सुलझाने में भी ये काफी आगे होते हैं.



flate and wide


वर्गाकार नाखून

इस तरह के नाखून वाले लोगों में जन्म से ही नेतृत्व करने की गजब की क्षमता होती है. ये पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहते हैं.


squarenail


मरने के बाद बाल और नाखून बढ़ने का क्या है रहस्य, जानिए जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी ही अद्भुत तथ्य

छोटे और मुड़े हुए नाखून

इस तरह के लोग स्वभाव से बहुत मजाकिया होते हैं. इन्हें हमेशा मजाक करते रहने की आदत होती है.


small and curved


असमान और छोटे नाखून

ऐसे लोग अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं. ये बहुत बुद्धिमान होते हैं. इनके दिमाग में हमेशा कोई न कोई विचार हावी रहता है.


uneven nails


त्रिभुजाकार नाखून

ऐसे लोगों में तीव्र इच्छाशक्ति होती है. ऐसे लोग बहुत मेहनती होने के साथ बुद्धिमान भी होते हैं.


triangle nails


आयताकार और लम्बे नाखून

इस तरह के लोग बहुत सोशल होते हैं. ऐसे लोग हमेशा झुंड़ में बने रहते हैं. इन्हें नए-नए लोगों से मिलना बहुत पसंद होता है.


rectangular


छल्लेदार रेखाओं वाले नाखून

ऐसे लोग सामान्य लोगों से काफी हटकर होते हैं. जिनका किसी भी चीज को देखने का नजरिया बहुत अलग होता है. साथ ही इनकी पसंद भी बहुत अलग होती है. ये हमेशा खुशमिजाज बनकर रहना पसंद करते हैं…Next


cutcle line

Read more

पैरों के तलवों से जानें किसी का स्वभाव और चरित्र

उस जमाने में भी ताजमहल के कारीगरों को मिला था इतना पैसा

वास्तुशास्त्र के इन नियमों में है धन-संपत्ति में वृद्धि के उपाय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh