Menu
blogid : 313 postid : 3299

महिलाओं को क्यूं होती है चिंता

रोशनी नाम की महिला हर बात से बहुत डरती थी. एक दिन अचानक उसने ऐसी खबर सुनी कि फिर रात भर उसके दिल और दिमाग में वही चलता रहा कि कार दुर्घटना में किसी अपने को खोने पर कैसा लगता होगा. ऐसा ही हाल हजारों महिलाओं का है. महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि महिलाएं जल्दी ही नकारात्मक विचारों को अपने दिल और दिमाग में प्रवेश दे देती हैं. महिलाएं किसी भी दुर्घटना की खबर या फिर डरावनी बातें सुनते ही उस खबर को अपनी जिन्दगी से जोड़ने ने लगती हैं. हाल ही में एक शोध से सामने आया है कि महिलाएं किसी भी बुरी खबर से पुरुष से ज्‍यादा तनाव में आ जाती हैं.

Read: महिलाएं किन दिनों में सेक्स चाहती हैं



एक कैनेडियन शोधकर्ता ने अखबारों से पुरुषों और महिलाओं की खबरों को लिया और एक रिसर्च की. उसकी रिसर्च से स्‍पष्‍ट हुआ कि दुर्घटना, हत्‍या की खबरें महिलाओं के मन को ज्‍यादा परेशान करती हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक ऐसा इसलिए भी होता है क्‍योंकि महिलाएं इन स्थितियों को अपने ऊपर या अपने बच्‍चों के लिए सोचना शुरू कर देती हैं.


stress-b-12-10-2012महिलाओं का भावुक होना

महिलाएं काफी भावुक होती हैं इस बात से कोई अनजान नहीं है. महिलाएं अधिकांश व्यक्तियों के साथ भावनात्मक स्तर पर जुड़ जाती हैं जिस कारण किसी भी व्यक्ति के साथ हुई दुर्घटना महिलाओं को अपने साथ हुई दुर्घटना लगने लगती है. बहुत बार ऐसा भी सुना गया है कि एक महिला के साथ हुई दुर्घटना ने हजारों महिलाओं को परेशान कर दिया.


महिलाओं को भविष्य की चिंता

महिलाओं को जितनी चिंता वर्तमान की होती है उससे कहीं ज्यादा भविष्य की चिंता होती है. इसलिए जब भी कोई दुर्घटना होती है तो महिलाएं इस सोच में पड़ जाती हैं कि भविष्य में यह दुर्घटना उनके साथ भी हो सकती है. ऐसा नहीं है कि पुरुषों को भविष्य की चिंता नहीं होती है पर यह भी सच है कि पुरुषों से कहीं ज्यादा महिलाओं को भविष्य की चिंता होती है.

Read: महिलाओं के सपने में सेक्स


Please post your comments on: क्या आप को भी यही लगता है कि महिलाएं ज्यादा भविष्य की चिंता करती हैं?


Tag: Negative Thinking of Women, Thoughts of Women, Negative thoughts of women, Women’s Negative Thoughts, Horrible Thought in Women Mind, Mind of a Women

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh