Menu
blogid : 313 postid : 865309

कम्पनी की सैलरी ने मज़बूर किया इसे प्रतिदिन 33 किलोमीटर पैदल चलने को

ये उस आदमी की कहानी नहीं है जो कोई बड़ा तीर मार लेते हैं. ये उस आदमी की कहानी भी नहीं है जो रातोंरात स्टार बन जाते हैं  और ये उनकी कहानी तो बिल्कुल नहीं है जो चाँदी का चम्मच मुँह में लिये पैदा होते हैं. वास्तव में ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो ख़ास नहीं है; जो मेहनत करता है और कम तनख्वाह पाता है. वह रोज घर से निकलता है और 74 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने ऑफिस पहुँचता है. लेकिन ऑफिस पहुँचने के लिये करीब 33 किलोमीटर पैदल चलता है.


teke a car robert


इंजेक्शन मोल्डर के पेशे से जुड़े रॉबर्टसन सुबह आठ बजे अपने घर से ऑफिस के लिये निकलते हैं. 74 किलोमीटर की दूरी में से 41 किलोमीटर वो बस से तय करते हैं और शेष 33 किलोमीटर का सफर पैदल काटते हैं. रॉबर्टसन जिस कम्पनी में काम करते हैं वो मिशिगन में स्थित है जबकि वो डेट्रॉयट में रहते हैं. सुबह आठ बजे निकलने के कारण वो दोपहर 02 बजे तक अपने ऑफिस में होते हैं. फिर वहाँ सारा काम निपटा राते के 10 बजे वो अपने घर के लिये चल पड़ते हैं और सुबह 04 बजे अपने घर पहुँच जाते हैं. रास्ते में उन्हें सुनसान रास्तों से भी गुजरना पड़ता है.


Read: लाखों रुपए का बोनस देने वाले सावजीभाई अपने कर्मचारियों को दे सकते हैं मर्सिडीज


ऐसा नहीं है कि उनकी यह आदत नयी है. वर्ष 1988 से वो इसी तरह से ऑफिस और अपने घर के बीच की दूरी तय करते हैं. लेकिन वो कभी देर से ऑफिस नहीं पहुँचे. प्रति घंटे 10.55 डॉलर कमाने वाले रॉबर्टसन के लिये गाड़ी का रख-रखाव मुश्किल है. इसलिये अब तक उनके पास गाड़ी नहीं है.


Read: भूख के कारण ही मुझे मुकाम हासिल हुआ


लोक मीडिया पर इनकी तस्वीर और कहानी साझा होते ही उन पर कई टिप्पणियाँ आयीं. जहाँ कई लोगों ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है तो कुछ लोगों ने उनके लिये पैसे इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. सच ही है, ‘इंसान अगर चाह ले तो आसमाँ में भी सुराख़ कर सकता है.’Next….


Read more:

क्या आप भी अपने बच्चे को क्रेच में छोड़कर ऑफिस जाते हैं? सावधान हो जाइए वहां उनके साथ ऐसा भी हो सकता है!!

जेल जाने से बचना है तो कभी न करें रेल में ये 10 गलतियां

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में लोगों ने अपनाया ये अजीबोगरीब तरीका


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh