Menu
blogid : 313 postid : 1303875

नया साल आने से पहले जल्द हटा दें अपने घर से ये 7 चीजें

नए साल के आने में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में कई लोगों ने अपने न्यू ईयर प्लॉन भी बना लिए होंगे. सभी लोगों का न्यू ईयर बनाने का तरीका अलग-अलग होता है. पिछले साल की सारी बातों को भूलकर लोग आने वाले साल का स्वागत मुस्कुराते हुए करना चाहते हैं. इनमें से कई लोग घर को सजाकर पॉजिटिव एनर्जी को घर में लाना चाहेंगे, लेकिन पॉजिटिव एनर्जी के साथ नेगेटिव एनर्जी को घर से दूर रखना बेहद जरूरी है. दरअसल, घर में पड़े पुराने सामान की वजह से नकरात्मक ऊर्जा आपकी जिंदगी में प्रवेश कर सकती है. चलिए, हम आपको बताते हैं कि नए साल से पहले किन सामानों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए.


new year 2

1. टूटा हुआ कांच

अगर घर में कोई कांच टूटा हुआ रखा है तो उसे जल्द से जल्द घर से बाहर कर दें क्योंकि ये कांच आपकी गरीबी का कारण बन सकता है. इसके अलावा परिवार को मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है.


2. टूटे-फूटे बर्तन

घर में रखे टूटे-फूटे बर्तन रखने से देवी लक्ष्मी नाराज होती है और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. पुराने बर्तनों को घर से निकाल देने से नकरात्मक ऊर्जा भी बाहर चली जाती है.


broke


3. पलंग

अगर दांपत्य जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो अपने पलंग पर एक बार नजर डालें. जिस पलंग पर पति-पत्नी सोते हैं, अगर वह पलंग टूटा हुआ होता है तो इससे उनके बीच के रिश्ते में दरार आ सकती है.


4. बंद घड़ी

हर घर में कोई न कोई बंद पड़ी घड़ी जरूर होती है, लेकिन घड़ी की स्थिति से उन्नति निर्धारित होती है और अगर रुकी हुई घड़ियां घर में रखी रह जाएं तो यह परिवार की उन्नति को बाधित करते हैं.


5. खंडित मूर्ति

घर में कभी भी किसी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, इसके जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खंडित या टूटी मूर्ति को जल में प्रवाहित या मिट्टी में दबा देना चाहिए.


statue


6. टूटा दरवाजा

घर का कोई दरवाजा अगर टूटी हुई अवस्था में है तो या तो ठीक करवा लें या तुरंत बदलवा लें. टूटे हुए दरवाजे की वजह घर में आपको हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा.


7. खराब पैन

अगर आप अपने कॅरियर में बहुत आगे तक जाना चाहते हैं, तो कभी भी खराब पैन को घर में ना रखें…Next

Read More :

अरबों की दौलत का मालिक है ये खिलाड़ी, प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों का है शौकीन

इतने करोड़ के मालिक हैं सीएम अखिलेश, जानें कितनी दौलत है पिता और चाचा के पास

दौलत के लालच में इन्होंने ने खोद दी थी इनकी कब्र, दिल्ली के इस महल में घूमती है इनकी आत्मा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh