Menu
blogid : 313 postid : 648440

कॅरियर में सफलता के अचूक टिप्स

आपके निजी जीवन से आपका पेशेवर रवैया बैल्कुल अलग होता है. निजी जीवन की प्राथमिकताएं भी पेशेवर जीवन की प्राथमिकताओं से बिल्कुल अलग होती हैं. इसलिए कई बार दोनों के बीच सामंज्स्य बिठा पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. लेकिन कॅरियर में सफलता पाने के लिए इसमें सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी है.


यह ऑफिस है-आपका घर नहीं. यह छोटा-सा जुमला हमें अकसर सुनने को मिलता है. निजी जीवन में जहां आप भावनाओं को सबसे अधिक महत्व देते हैं, आपके पेशेवर व्यक्तित्व में भावुकता का कोई स्थान नहीं होता. इस बात के एक नहीं कई संदर्भ हो सकते हैं. आज समय की मांग ऐसी है कि हर इंसान कार्यस्थल पर खुद को अच्छा प्रोफेशनल साबित करना चाहता है और इसके लिए वह जी-जान से मेहनत भी करता है लेकिन इसके लिए केवल मेहनत ही काफी नहीं है, बल्कि करियर में सफल होने के लिए अपनी भावनाओं की सही ढंग से अभिव्यक्ति और उन पर नियंत्रण भी बहुत जरूरी है.


आजकल ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को इंप्रेशन मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देती हैं. इसमें यह सिखाया जाता है कि इंसान व्यक्तिगत रूप से चाहे कितना ही तनावग्रस्त क्यों न हो, लेकिन ऑफिस में लोगों से बातचीत करते समय उसके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज में तनाव बिलकुल दिखाई नहीं देना चाहिए. क्योंकि सहकर्मियों पर इसका बहुत नकारात्मक प्रभाव पडता है. इसलिए ऑफिस में कामकाज का स्वस्थ माहौल बनाए रखने के लिए अगर आप इन बातों का खयाल रखें तो यह आपके करियर के लिए भी फायदेमंद साबित होगा:


सबसे पहले अपने व्यक्तित्व की कमजोरियों को पहचान कर उन्हें डायरी में नोट करें. साथ ही उन स्थितियों को भी हमेशा याद रखने कि कोशिश करें, जब भावनाओं पर आपका नियंत्रण नहीं रहता.

इस ड्रेस से आप कभी बोर नहीं होंगे

जिन स्थितियों में आपको ज्यादा गुस्सा आता है या जब आप अति उत्साहित होकर बहुत ऊंचे स्वर में बोलने लगते हैं, तब सचेत तरीके से भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश करें. शुरुआत में आपके लिए ऐसा करना मुश्किल होगा, लेकिन धीरे-धीरे यह आपकी आदत बन जाएगी.


आपके ऑफिस में कुछ ऐसे लोग जरूर होंगे जो आपको नापसंद होंगे, लेकिन ऐसे लोगों के साथ भी अच्छे प्रोफेशनल संबंध बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. इसलिए यह नियम बना लें कि जिन्हें आप नापसंद करते हैं, उनके साथ भी आपका व्यवहार शिष्ट होना चाहिए और उनसे उतनी ही बातचीत करें, जितना कि काम के संदर्भ में जरूरी हो.


अपने बॉस के व्यक्तित्व और उनके मनोविज्ञान को ध्यान से समझने की कोशिश करें और उसी के अनुरूप व्यवहार करें. बॉस इज ऑलवेज राइट इस सूत्र वाक्य को हमेशा ध्यान में रखें. किसी भी मुद्दे पर उनसे बेवजह तर्क-वितर्क न करें.


अगर काम से संबंधित मुद्दे पर बॉस या सहकर्मी से आपकी असहमति भी हो तो आप शालीनता से अपने विचार व्यक्त करें.

खतरनाक पत्नी का पति होने का दुख

अगर किसी सहकर्मी के बुरे व्यवहार से आपको गुस्सा आए तब भी अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें और उसी वक्त अपनी प्रतिक्रिया जाहिर न करें. लेकिन बाद में विनम्रतापूर्वक उसे उसकी गलती का एहसास जरूर कराएं.


अगर आप वर्किग वुमन हैं

कामकाजी स्त्रियों के लिए इमोशन मैनेजमेंट और भी जरूरी होता है. क्योंकि उन्हें एक साथ घर-बाहर की जिम्मेदारियां निभानी पडती हैं. अगर आप वर्किग वुमन हैं तो अपना टाइम मैनेजमेंट इस ढंग से करें कि आपकी घरेलू परेशानियों की वजह से ऑफिस का कामकाज प्रभावित न हो.


स्त्रियां थोडी भावुक होती हैं. इसलिए उन्हें बहुत जल्दी रोना आता है. लेकिन यह आदत आपके करियर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. इसलिए ऑफिस में अगर कभी बॉस की फटकार या किसी सहकर्मी के बुरे व्यवहार से आपका मन आहत भी होता है तो आपको अपने ऊपर इतना नियंत्रण तो होना ही चाहिए आप सबके सामने न रोएं.


हमेशा सकारात्मक सोच रखें और प्रोफेशनल बातों को दिल पर न लें. इससे आप हमेशा तनावमुक्त रहेंगी.

अब वजन कम करने की नो टेंशन

ऐसे मर्दों से दूर ही रहें तो अच्छा है

इससे अजूबा कैरेक्टर देखा है कभी!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh