Menu
blogid : 313 postid : 1788

पुरुषों को आकर्षक लगती हैं लाल परिधान में महिलाएं!!

women in red dressकॉलेज में पढ़ने वाली अंजली की सभी सहेलियों के ब्वॉय फ्रेंड हैं. लेकिन अंजली अभी तक यह नहीं समझ पा रही कि उसे अपने जीवन में कैसा युवक चाहिए. हालांकि वह अपने साथ पढ़ने वाले राहुल, जो अपनी फ्रेंड-सर्कल में कूल डूड माना जाता है, को बहुत पसंद करती है. पर फिर भी वह उससे कुछ भी कहने से बहुत डरती है. ऐसा इसीलिए क्योंकि वह अपने प्रति राहुल की भावनाओं से बिलकुल अनजान है. उसे यह नहीं पता कि राहुल को कैसी लड़कियां पसंद आती हैं. ऐसे कई सवाल हैं जो उसे राहुल से अपने दिल की बात नहीं कहने देते.


ऐसा ही कुछ हाल एक निजी कंपनी में काम करने वाले अमित का भी है. वह अपनी सहकर्मी को पसंद तो करता है पर उसकी च्वाइस के बारे में कुछ नहीं जानता. इसी वजह से वह ना तो काम में मन लगा पाता है और ना ही किसी से ज्यादा मिलता-जुलता है.


कहीं ना कहीं अमित और अंजली की कहनी आपको अपनी कहानी लग रही होगी. आजकल हमारे युवा इसी बात को समझ नहीं पाते कि आखिर जिसे वे पसंद करते हैं, वह व्यक्ति उनके बारे में क्या सोचता है, उन्हें पसंद करता है या नहीं, आदि.

अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से गुजर रहे हैं या किसी को पसंद करते हैं और उसे कहने से इसीलिए हिचकते हैं क्योंकि आप उसकी पसंद को नहीं जानते तो एक नए सर्वेक्षण ने आपकी इस समस्या का हल खोज निकाला है. विभिन्न संस्थानों द्वारा कराए गए विभिन्न प्रकार की स्थापनाओं को निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा स्थापित किया जा सकता है जो सिर्फ महिलाओं की ही नहीं बल्कि पुरुषों की पसंद को भी प्रमाणित करते हैं:


महिलाओं को पुरुष के प्रति आकर्षित करने वाले कारक


  • गहरी आवाज: इस शोध की सबसे प्रमुख स्थापना यह है कि महिलाओं को वे पुरुष सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं जिनके बातचीत करने का तरीका बेहद नम्र हो और जो भले ही धीमी आवाज में बात करते हों, लेकिन उनकी आवाज में गहराई का प्रभाव होना चाहिए.

  • कोमल दिखने वाले पुरुष: अभी तक मजबूत कद-काठी वाले युवकों को ही महिलाओं की पहली पसंद माना जाता था. लेकिन इस शोध ने इस भ्रांति को भी समाप्त कर यह साबित कर दिया है कि वे पुरुष जिनमें महिलाओं की तरह कोमल भाव की प्रधानता होती है, वे महिलाओं के सबसे पसंदीदा होते हैं.

  • लाल रंग: आमतौर पर माना जाता है कि लाल, गुलाबी आदि जैसे रंग महिलाओं पर ही फबते हैं. लेकिन इस नए अध्ययन ने स्थापित किया है कि महिलाओं को वे पुरुष सबसे ज्यादा आकृष्ट करते हैं, जिन्होंने लाल परिधान पहना होता है.

  • ताकतवर और मूडी : इस अध्ययन की मानें तो महिलाओं को वे पुरुष सबसे अधिक आकर्षक लगते हैं जो स्वभाव से रुक्ष और मूडी होते हैं. वहीं महिलाएं खुश रहने और हर समय मजाक करने वाले पुरुषों को सबसे कम पसंद करती हैं.

  • चेहरे पर निशान: अकसर लोगों का यह मानना है कि चेहरे पर अगर कोई निशान पड़ जाए तो यह व्यक्ति के आत्मविश्वास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. लेकिन ऐसा पुरुषों के मामले में शायद नहीं है. क्योंकि इस शोध के अनुसार महिलाएं उन पुरुषों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं जिनके चेहरे पर निशान होता है.

पुरुषों को क्या करता है सबसे अधिक आकर्षित?


  • लाल परिधान में महिलाएं: जिस तरह महिलाओं को लाल रंग पुरुषों पर पसंद आता है उसी तरह लाल परिधान पहनी महिलाएं भी पुरुषों को सबसे ज्यादा आकर्षक लगती हैं.

  • पुरुषों को नहीं भाता महिलाओं का मजाकिया स्वभाव : ऐसा माना जाता है कि पुरुषों को चुलबुली युवतियां अत्याधिक पसंद आती हैं. लेकिन इस नए शोध ने इस तथ्य को भी गलत करार दिया है. क्योंकि पुरुषों को हर समय हंसती रहने और बोलने वाली महिलाएं बिलकुल नहीं पसंद आती हैं. उन्हें वे महिलाएं बिलकुल नहीं पसंद आती हैं जो बेवजह की बातों पर हंसती रहें.

  • गहरे रंग के बाल: पहले ऐसा समझा जाता था कि पुरुषों को हलके रंग की महिलाएं मॉडर्न और स्टाइलिश लगती हैं. वहीं काले और भूरे बाल थोड़े आउट ऑफ फैशन समझे जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस शोध के बाद पुरुषों की बदलती मानसिकता साफ दिखाई देती है. क्योंकि अब पुरुष सबसे ज्यादा पसंद उन महिलाओं को ही करते हैं, जिनके बाल काले या फिर भूरे होते हैं.

  • लंबी बांहें: यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, सिडनी के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह पाया कि पुरुषों को लंबी बांहों वाली महिलाएं सबसे अधिक आकर्षक लगती हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh