Menu
blogid : 313 postid : 330

मर्दाना आवाज वाले पुरुष महिलाओं की पहली पसंद

एक अध्ययन में यह पाया गया है कि वह महिलाएं जिनकी हाई पिच वॉयस होती है वह डीप वॉयस वाले पुरुषों की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित होती हैं.

whisperREX3004_468x317स्कॉटलैंड के एबरडीन विश्वविद्यालय में मनोविज्ञानी बेनेडिक्ट जोंस का मानना है कि लोग अधिकतर उन लोगों से शादी करना चाहते हैं या उनके साथ डेट पर जाना चाहते हैं जिन्हें वह आकर्षक मानते हैं, इसके अलावा वह आकर्षक व्यक्ति के साथ ज़्यादा सहयोग करते हैं, आकर्षक लोगों की भर्ती करते हैं और आकर्षक लोगों को वोट देना भी पसंद करते हैं.

जोंस के अनुसार अगर हम उन संभावनाओं को जान लें जिससे आकर्षण की पद्धति चलती है तो हम वास्तव में कुछ ऐसे सामाजिक संपर्क को बनाने वाले नियमों को भी जान सकते हैं.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार डीप वॉयस वाले पुरुष के ज़्यादा बच्चे होते हैं. शायद सोप्रानो वॉयस वाली महिलाएं मर्दाना और डीप वॉयस वाले पुरुष को पसंद करती हैं जिसका संक्षेप में अर्थ है सबसे अच्छी महिला और पुरुष की जोड़ी.

जोन्स के अनुसार वर्षों से कई दार्शनिकों ने यह सुझाव दिए हैं कि सुंदरता और आकर्षण को समझना मुश्किल है, क्योंकि सुंदरता देखने वाले की आंखों में निहित होती है. इसके अलावा लोगों के लिए आकर्षक का अर्थ भिन्न-भिन्न होता है क्योंकि लोगों की धारणाएं और विचार अलग-अलग होते हैं.

silent_voices_2जोंस और उनके सहयोगियों ने अपनी इस धारणा तक पहुंचने के लिए 113 महाविद्यालय महिलाओं की आवाज का पिच मापा. उसके बाद उन महिलाओं को पुरुष द्वारा रिकार्डिंग किए हुए दो वाक्य सुनाए गए – “आई रियली लाइक यू” और “आई रियली डोन्ट लाइक यू”. इसके बाद उनसे इस रिकार्डिंग के आधार पर पूछा गया कि यह पुरुष उनको कितने आकर्षक लगे?

इस शोध से यह पता चला कि महिलाओं को लो पिच वॉयस वाले ज़्यादा आकर्षक लगे भले ही उन्होंने कुछ भी कहा. 20 छात्राओं जिनकी सबसे ज्यादा हाई पिच वॉयस थी उनको पुरुषों की डीप वॉयस अच्छी लगी.

जोन्स द्वारा किए गए इस शोध से यह पता चलता है कि महिलाएं पुरुषों की आवाज़ या वॉयस से किस तरह प्रभावित होती हैं.

Source: mid-day.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh