Menu
blogid : 313 postid : 1202917

इस वजह से खींची जाती है मेट्रो स्टेशन पर ये पीली लाइन

दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली ‘दिल्ली मेट्रो’ ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सुरक्षित और किफायती होने के कारण यह दिल्ली में सबसे पसंदीदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट है. इसकी सुविधाओं को देखते हुए इसमें हर कोई सफर करना चाहता है, लेकिन ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप मेट्रो में सफर करते हुए ध्यान नहीं दे पाते, जैसे मेट्रो स्टेशन पर पीली लाइन!

अगर आप मेट्रो में सफर करते हैं तो आपने इस पीली लाइन पर ध्यान दिया होगा, जो अलग-अलग दिशा में जा रही होती है. क्या आप जानते हैंं इस रेखा का क्या मतलब है और यह क्यों बनाई जाती है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं.


delhi


पीली लाइन का क्या है मतलब ?

ye


नेत्रहीन लोगों के लिए बोली जाती है. उनकी सुरक्षा और मदद के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि वह अपने सफर का मजा ले सकें.


क्या कहती है पीली टाइल्स?


yellow


जब भी हम मेट्रो से निकलते हैंं उस वक्त हमें मोटी और हल्की चौड़ी पीली कलर की टाइल्स दिखाई देती है, जो हर मेट्रो स्टेशन पर बिछी होती है. इससे भी उन लोगों को फायदा होता है जो नेत्रहीन होते हैं. वह अपने छड़ी के सहारे से अपने रास्ते का पता लगा पाते हैं.


Read More: देश की पहली इस सुपरफास्ट मेट्रो से 430 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 40 मिनट में


यात्रियों के लिए..


metrooo


मेट्रो में हर दिन लाखोंं लोग सफर करते हैं और सबकी सुरक्षा तथा यातायात का ख्याल रखा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली मेट्रो भारत की पहली ऐसी सार्वजनिक सेवा है जिसमें विकलांग यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं हैंं, ताकि वह अपने सफर को आरामदायक बना सके. अगर आप भी आजतक इस पीली लाइन का मतलब नहीं समझते थे ,तो आगे से सफर के दौरान इस बात को ध्यान रखें. साथ ही इस लाइन पर खुद ना चले उन लोगों को चलने देंं जिन्हें इसकी जरूरत है…Next


Read More:

मेट्रो में यात्रा करने से पहले सावधान, कुछ इरिटेटिंग जंतु आपकी तलाश में घूम रहे हैं

अब इन रूटों पर बिना ड्राइवर के दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के लेडिज कोच में गर्भवती महिला ने मांगा सीट, जवाब मिला ‘नो’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh