Menu
blogid : 313 postid : 2297

महिलाओं को नहीं पसंद पति की लापरवाही

irritating husbandवैवाहिक संबंध में एक-दूसरे के साथ अनबन होना कोई बड़ी बात नहीं है. विवाह के पश्चात जब दो अनजान व्यक्ति साथ रहने लगते हैं तभी उन्हें एक-दूसरे की आदतों और स्वभाव का पता चलता है. यहां तक कि प्रेम-विवाह करने वाले जोड़े भी विवाह के बाद ही निर्वाह करना सीखते हैं. साथ रहने के कारण गुणों-अवगुणों का पता चलना भी स्वाभाविक है. प्राय: देखा जाता है कि जहां पति अपनी पत्नी की हर बात पर झगड़ा करने और ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत से परेशान रहते हैं वहीं पत्नियां तो अपने पति की हर छोटी-छोटी आदतों पर ना सिर्फ ध्यान देती हैं बल्कि उन पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी देती हैं. उन्हें हर समय यही लगता रहता है कि उनका पति उन्हें परेशान करने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहता.


अगर आपके पति भी ऐसा ही करते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप अकेली ऐसी महिला नहीं है जो अपने पति की आदतों से परेशान हैं. आपके जैसी कई या यूं कहें कि अधिकांश महिलाएं ऐसे ही हालातों का सामना कर रही हैं. यहां तक कि वे महिलाएं जिनका पति उनसे बहुत प्रेम करता है वह भी उन्हें अपनी आदतों के कारण परेशान करता ही रहता है.


द पाइल ऑफ स्टफ एट द बॉटम ऑफ द स्टेर्स की लेखिका क्रिस्टिना सोपकिंसन के अनुसार पुरुषों की निम्नलिखित आदतें महिलाओं को बहुत बुरी लगती हैं. महिलाएं अपने पति से चाहे कितना ही प्रेम क्यों ना करती हों लेकिन कुछ मसलों पर वह बहुत उग्र बर्ताव करने लगती हैं.


  • प्राय: महिलाओं को टी.वी. देखना बहुत पसंद होता है. विशेषकर सास-बहू नाटक और खाने की विभिन्न विधियां सिखाने वाले प्रोग्राम. महिलाओं को जितना यह पसंद होता है उतना ही पुरुषों के लिए यह असहनीय बन जाता है. यही कारण है कि जब भी महिला टी.वी. पर यह कार्यक्रम देखने बैठती है उसका पति उसकी च्वाइस को लेकर ताने मारता है. पुरुष चाहे इसे गंभीरता से ले ना लें लेकिन महिलाओं को यह सब कतई सहन नहीं होता कि उनके हाथ से रिमोट छीन लिया जाए या उन्हें कार्यक्रम ना देखने दिए जाएं.
  • पुरुषों को गैजेट जैसे फोन और लैपटॉप का बहुत शौक होता है. बाजार में जो भी नया गैजेट या मॉडल आता है वह उसे खरीदने की कोशिश तो करते हैं लेकिन उसके रख-रखाव और संभाल को जरा भी अहमियत नहीं देते. महिलाओं को अपने पति की यह लापरवाही बिलकुल पसंद नहीं आती कि मोबाइल और लैपटॉप के चार्जर इधर-उधर रखे जाएं. महिलाओं को जब पति द्वारा रखे गए फोन के चार्जर की तारें उलझी हुई और बिखरी हुई दिखती हैं तो उनके क्रोध की कोई सीमा नहीं रहती.
  • हम सभी अपने आसपास के वातावरण और उसकी स्वच्छता के लिए उत्तरदायी हैं. हरियाली बनाए रखने के लिए हमें अपने घर और नजदीक में बागवानी जरूर करनी चाहिए. आमतौर पर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को बागवानी का शौक बहुत ज्यादा होता है. प्राय: देखा जाता है कि वह घर में बड़े-बड़े पेड़-पौधे लगा देते हैं लेकिन उनके देख-रेख की जिम्मेदारी पत्नी को सौंप देते हैं. जबकि महिलाओं को घर में जरूरत से ज्यादा पौधे बिलकुल पसंद नहीं होते. पति की यह आदत पत्नियों को किसी भी रूप में सहन नहीं होती.
  • पति खाना खाने के बाद अपने बर्तनों को वहीं छोड़ दें तो यह भी पत्नी को अच्छा नहीं लगता. इसके अलावा कुछ पतियों को खाना बनाने का भी शौक होता है. भले ही उन्हें आता हो या नहीं वह थोड़ा बहुत प्रयोग करना जरूरी समझते हैं. लेकिन गंदे बर्तनों को अपनी जगह पर ना रखकर और रसोई में सारा समान इधर-उधर कर वह अपनी पत्नी के कोप के भागी ही बनते हैं.
  • अगर पति किसी ऐसे दोस्त को घर ले आएं जो उबाऊ होने के साथ-साथ अजीब बातें भी करता हो, साथ ही जरूरत से ज्यादा खाना उसे पसंद हो, तो पति की यह हरकत पत्नी को बहुत भारी पड़ती है.
  • महिलाएं स्वभाव से बहुत प्रबंधित होती हैं. उन्हें चीजें अपने स्थान पर रखी हुई ही पसंद होती हैं. इसके अलावा वह अपने पति और परिवार से भी यही उम्मीद करती हैं कि वह भी हर चीज को अपनी जगह पर ही रखें. लेकिन जब उनका पति पैसे इधर-उधर रख कर छोड़ देता है या जरूरी चीजों को सहेज कर रखने में लापरवाही बरतता है तो यह सभी बातें पत्नी को क्रोधित करती हैं.
  • फ्रिज में रखी खाली बोतलें और खाने के पैकेट्स देखकर महिलाएं बहुत क्रोधित होती हैं. जब उनका पति सामान के खत्म होने पर उसे खरीदकर लाने में दिलचस्पी नहीं लेता या फिजूल के बहाने बनाता है तो पति का यह बर्ताव पत्नी को बिलकुल भी पसंद नहीं आता.
  • सबसे महत्वपूर्ण है कि अगर आप अपनी पत्नी के क्रोध का शिकार नहीं होना चाहते या सुबह-सुबह उनका मूड खराब नहीं करना चाहते तो नहाने के बाद गीले तौलिये को पलंग या सोफे पर ना रखें. इसके विपरीत उसे बाहर धूप में खुद ही सूखने के लिए डाल दें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh