Menu
blogid : 313 postid : 1147592

आपकी मुट्ठी बताएगी कि आप एडवेंचर हैं, क्रिएटिव हैं या फिर एक बिजनेस लीडर

आपका व्यक्तित्व कैसा है यह न केवल आपके बोलने से पता चलता है बल्कि आपके शरीर का हाव-भाव क्या है उससे भी पता चलता है. आइए जानते हैं किसी इंसान की मुट्ठी कैसे किसी का व्यक्तित्व बताती है.


किसी उंगली को दबाए बिना अपनी मुट्ठी को दबाने वाला व्यक्ति सच्चा और परोपकारी होता है.


image03

अपने अंगूठे से बचे हुए सभी उंगलियों को दबाने वाला व्यक्ति बहुत क्रिएटिव होता है. ऐसे व्यक्तियों के अंदर आत्मविश्वास है जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं. लेकिन ऐसे लोग डरपोक भी होते हैं.


image02


अंगूठे को बाकी सभी उंगलियों से दबाने वाला इंसान चार्म और बुद्धि से लोगों को अपनी ओर खींचता है. वह अंदर से इतना मजबूत रहता है कि कोई उसे परेशान नहीं कर पाता.


image


अगर तर्जनी से अंगूठा बाहर निकलता हो, तो ऐसे लोगों को एक पहचान की तलाश रहती है. ये लोग दयालु होते हैं जिनका फायदा सभी उठाते हैं.

C03

अंगूठे को बाहर निकालते हुए जो लोग दोनों मुट्ठियों को दबाते हैं उन्हें असफलता का डर रहता है. वह कभी भी मजबूत निर्णय नहीं ले पाते हैं.


C02


जिनकी मुट्ठी सामान्य हो वह ज्यादा उर्जावान और एडवेंचर होते हैं लेकिन उनके अंदर धीरज नहीं होता…Next


Read More:

पैरों के तलवों से जानें किसी का स्वभाव और चरित्र

एक प्रथा ऐसी जिसमें खूबसूरती के लिए पैर को बना दिया जाता है विकृत

तो इसलिए हर सुबह दिल्ली का यह मंत्री छुता है अपनी पत्नी के पैर




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh