Menu
blogid : 313 postid : 3393

अगर बेटा हुआ तो समझ लेना नौकरी गई

हम भारतीय लोगों को इस लेख का टाइटल पढ़ने में थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है क्योंकि हम तो बेटियों को ही बोझ मानते हैं और सिर्फ उन्हीं के पैदा होने पर शोक मनाते हैं लेकिन अमेरिकन इकॉनोमिक एसोसिएशन की सालाना बैठक में पेश एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार यदि आपके पुरुष बॉस की पहली संतान बेटा होता है या बेटी, तो इससे भले ही आपका कुछ लेना-देना ना हो लेकिन यह आपकी सैलेरी को बहुत प्रभावित करता है.


Read – हॉट नहीं बिंदास हूं मैं !!

सुनने में थोड़ा अजीब तो लग सकता है लेकिन अमेरिका में हुए इस शोध के अनुसार अगर आपके बॉस की पहली संतान बेटी होती है तो आप अपनी सैलेरी में बढ़ोत्तरी की उम्मीद लगा सकते हैं लेकिन अगर बेटा हो गया तो आप भूल जाना कि इस साल आपका इंक्रिमेंट होगा.


Read – पोर्न फिल्में देखने से दूर होगी सेक्स की बीमारी


सर्वेक्षण के अनुसार पुरुष सीईओ के घर में पैदा हुए पहले बच्चे का लिंग कर्मचारियों के वेतन पर महत्वपूर्ण असर डालता है.


अलबोर्ग यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोधकर्ताओं द्वारा संपन्न इस अध्ययन के अनुसार आमतौर पर किसी पुरुष बॉस के पहली बार पिता बनने पर उनके कर्मचारियों के वेतन में 0.2 प्रतिशत या हर साल 100 डॉलर यानि करीब पांच हजार रुपए की की कमी आ जाती है, विशेषकर अगर वह पहली संतान बेटा है तो.


Read – वो तुमसे ज्यादा बेहतर था !!!


इस शोध के मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर माइकल दहल के अनुसार वर्ष 1996 से 2006 के बीच किए गए इस अध्ययन में 10,6555 निजी कंपनियों में कार्यरत 18,000 पुरुष सीईओ को शामिल किया गया. इस दौरान इन सभी सीईओ के घर में करीब 1600 बच्चों ने जन्म लिया.


Read – परी हूं मैं और तुम ….!!!

शोध की स्थापनाओं के अनुसार बॉस की पहली संतान बेटी होने पर कर्मचारियों का वेतन बढ़ जाता है. विशेषकर महिला कर्मचारियों को तो इससे बहुत फायदा मिलता है क्योंकि उनकी सैलेरी 1.1 प्रतिशत तक बढ़ती है वहीं पुरुषों के वेतन में कुछ खास बदलाव नहीं आता क्योंकि उन्हें 0.6 प्रतिशत तक की ही वृद्धि मिलती है.


इस शोध के बाद यह भी सामने आया है कि बॉस की पहली संतान बेटा हो या बेटी इससे महिला कर्मचारियों को जरूर फायदा मिलता है. शोध में यह भी कहा गया है कि बॉस का पहला बच्चा बेटा हो या बेटी, सैलेरी के मामले में महिला कर्मचारियों को जरूर फायदा होता है.


अब इस अध्ययन को भारतीय परिदृश्य के अनुसार देखने का तो कोई खास औचित्य इसीलिए नहीं है क्योंकि सबसे पहले तो आपके बॉस के पिता बनने से आपकी सैलेरी कितनी बढ़ती है या बढ़ती भी है या नहीं यह बात भारतीय कंपनियों को कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं करती. अगर कर भी गई तो बेटी होने पर कौन आपकी सैलेरी बढ़ाने वाला है.

Read

लड़कियों को मनाना आसान नहीं है

क्या आपको भी निरंतर ‘सेक्स’ की चाहत है !!

हनीमून के उन ‘हसीन’ सपनों को भूल जाइए!!

Tags: jobs, american researches, american universities, love triangle, daughters and family, daughters in indian scenario, daughters, son and daughters, बेटा-बेटी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh