Menu
blogid : 313 postid : 3386

अगर ‘उनके’ दिल में है कोई और !!!

रोहन अपनी क्लासमेट पूजा से प्यार तो करता है लेकिन वह यह भी अच्छी तरह जानता और समझता है कि पूजा उसे बस अपना एक अच्छा दोस्त ही मानती है. रोहन को कभी-कभार लगता है कि शायद पूजा को अपने दिल की बात कहने से उसे थोड़ी राहत मिले लेकिन फिर उसे डर लगता है कि कहीं उनकी दोस्ती भी खतरे में ना पड़ जाए.

Read – वो तुमसे ज्यादा बेहतर था !!!

वहीं वर्किंग वूमेन मधु भी अपने एक कलीग नितिन को बहुत पसंद करती है. लेकिन उसकी भी समस्या यह है कि उसका कलीग पहले से ही एक रिलेशनशिप में है. मधु और नितिन अच्छे दोस्त हैं, कहीं ना कहीं मधु को भी लगता है कि नितिन उसे दोस्त से ज्यादा मानता है. पर फिर भी वह उसे यह नहीं बताना चाहती कि वह उसे पसंद करती है, उसे भी यही डर सताता रहता है कि अपने दिल की बात कहने से कहीं उसके और नितिन में दूरियां ना बढ़ जाएं.


Read – नहीं वो मुझे धोखा नहीं दे सकता


इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जब प्यार वन साइडेड यानि एकतरफा हो तो उसके परिणाम बेहद निराशाजनक होते हैं. जिसने किया उसका दिल तो टूटना ही है साथ ही दोस्ती के संबंध का टिकना भी संदेहजनक हो जाता है.

Read – हनीमून के उन ‘हसीन’ सपनों को भूल जाइए!!

कहते हैं दिल तो किसी भी उम्र में किसी पर भी आ सकता है, जरूरी है कि आप उस व्यक्ति को अपनी भावनाओं का अहसास करवाएं. अगर फिर भी वह आपकी फीलिंग्स को नहीं समझ पा रहा है तो तनाव या डिप्रेशन में जाने या उन्हें समझाने से बेहतर है आप खुद को समझाएं कि आखिर ऐसा क्यों?


इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे सुझाव देने वाले हैं जो उन लोगों के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं जो गलती से या जानबूझकर वन साइडेड लव के चक्कर में पड़ गए हैं:


1. उनके सामने जाने से परहेज ना करें: आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं उसे अपनी उपस्थिति का अहसास करवाएं. कॉलेज हो या ऑफिस, किसी ना किसी बहाने से उनके आसपास रहने की कोशिश करें. भले ही यह बेहद बचकाना हो लेकिन आप ऐसा काम करने की जरूर सोचें जिससे आपका लव-इंट्रेस्ट इम्प्रेस हो.

Read – दिल में प्यार हो भले ही जेब खाली रहे !!

2. दोस्ती ही है प्यार की शुरुआत: ‘उनसे’ दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करें. कहते हैं दोस्ती ही प्यार की शुरुआत होती है. अगर आपको लगता है कि वह आपके प्रपोजल को मना कर सकते या सकती हैं, तो बेहतर है पहले उनसे दोस्ती बढ़ाएं. इससे आपको उनकी पसंद-नापसंद और विचारों के बारे में पता चलेगा. उनकी पसंद-नापसंद समझने के बाद आप उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश कीजिए.

3. खुद से शुरुआत कीजिए: आप बेहद रिजर्व या फिर शर्मीले स्वभाव के हैं तो कुछ देर के लिए अपनी इस खूबी को नजरअंदाज कर उनसे बात करने की कोशिश कीजिए. आपको शायद पता ना हो लेकिन शर्मीले स्वभाव के ही कारण कुछ लोग अपनी लव-स्टोरी की शुरुआत तक नहीं कर पाते.


4. दिखावा ना करें: आप अपने लव-इंट्रस्ट के सामने बिल्कुल दिखावा ना करें. आप जैसे हैं उन्हें वैसे ही दर्शाएं. कई बार अलग दिखने की कोशिश में कुछ चीजें हाथ से निकल जाती हैं पता भी नहीं चलता. आपको जो नहीं पसंद उसे नापसंद कहने की कोशिश करें.


Read – उस ‘खास’ दिन को बनाए और खूबसूरत !!


5. दबाव बिल्कुल ना डालें: अगर दोस्ती के शुरुआती दौर में ही आप उन पर दबाव डालने लगेंगे तो यह उन्हें सहज नहीं लगेगा और ना चाहते हुए भी आप उन्हें खुद से दूर कर देंगे. अगर वह आपके साथ कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें टाइम दीजिए. जल्दबाजी में बनती हुई बात भी बिगड़ सकती है.

6. पीछे हटना ही बेहतर है: अगर यह सब करने के बावजूद आपका लव-इंट्रस्ट आपमें कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा बल्कि वह किसी और को अपने दिल में बसा चुका है तो बेहतर है आप अपने कदम वापस मोड़ लें. उम्मीद लगाए रहने से कुछ हासिल नहीं होगा. आप उनके साथ चाहे तो दोस्ती का रिश्ता कायम रख सकते हैं लेकिन खुद को तनावग्रस्त ना होने दें.




पैसे के आगे क्यों कमजोर पड़ जाता है प्यार !!

उन कड़वी यादों को भूल जाएंगे !!

यह ऑफिस है आपका घर नहीं….!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh