Menu
blogid : 313 postid : 576364

काम ना हो तो ही पुरुष करते हैं ‘फ्लर्ट’

आपके ऑफिस में एक ऐसा व्यक्ति हैं जो हर लड़की के साथ फ्लर्ट करता है. ऐसा नहीं है कि उसकी इस हरकत से किसी को परेशानी होती है पर यहां गौर करने वाली बात यह है कि आखिर ऑफिस में कोई फ्लर्ट करता ही क्यों है? अगर आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि ऑफिस में फ्लर्ट करने के पीछे क्या कारण हैं.


देखिए सबसे पहला ऐर मुख्य कारण तो है ऑफिस का उबाऊ माहौल. अर्थात अगर आपका ऑफिस बोरिंग है और आपका पूरा दिन बस काम में ही निकल जाता है तो बीच-बीच में आपको थोड़ा ब्रेक लेने के लिए हल्के बहुत मजाक की जरूरत महसूस होती है जिससे ऑफिस का माहौल लाइट हो जाए. ऐसे में अगर कोई आपके सथ फ्लर्ट करता है या कोई दूसरे के साथ ही फ्लर्ट करता है तो बोरिंग माहौल थोड़ा जीवंत हो उठता है.


लेकिन डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो ऑफिस में लोग फ्लर्ट इसलिए करते हैं ताकि उन्हें जल्दी और अच्छा प्रमोशन मिल सके. सर्रे यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने अपने एक सर्वेक्षण में यह बात प्रमाणित की है कि ऑफिस में फ्लर्ट करना और अपने काम से संतुष्ट ना होने में संबंध है.  वे पुरुष जो फ्लर्ट करने में विश्वास रखते हैं उनका मन अपने काम में नहीं लगता इसीलिए वह इधर-उधर फ्लर्ट करने के लिए अपना ध्यान लगाते हैं. ऐसे पुरुष कम काम किए ज्यादा तरक्की पाना चाहते हैं और उन्हें ऑफिस में लोकप्रिय और चर्चित बनने के लिए वह फ्लर्ट करने लगते हैं.


इस शोध के मुख्य शोधकर्ता एड्रियन बैंक्स का कहना है कि फ्लर्ट करने वाले पुरुषों में ना सिर्फ संवेदनाओं की कमी होती है बल्कि वे भावनात्मक समझदारी से भी कोसों दूर होते हैं. अर्थात ऐसे पुरुष अपनी भावनाओं को समझने में तो कमजोर होते ही हैं साथ अन्य लोगों को आहत करने में भी सबसे आगे रहते हैं.


हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फ्लर्ट होने के बाद अपनी जॉब से असंतुष्ट रहते हैं या फिर असंतुष्ट होने के बाद वह ऑफिस में टाइमपास करने के लिए फ्लर्ट करते हैं.


उपरोक्त अध्ययन को अगर भारतीय परिदृश्य के अनुसार देखें तो यह बात बहुत हदतक सही है कि हर ऑफिस में कोई ना कोई फ्लर्ट मिल ही जाता है. हां अब उनके ऐसा करने के पीछे क्या कारण हैं यह तो वैयक्तिक तौर पर निर्भर करता है. किसी विशिष्ट कारण को किसी के साथ संबंधित नहीं किया जा सकता.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh