Menu
blogid : 313 postid : 3361

दिल में प्यार हो भले ही जेब खाली रहे !!

loving coupleआपके घर में पालतू जानवर हैं, ढेर सारे पेड़-पौधे हैं? अगर हां, तो फिर तो आप बिना डरे लॉंग टर्म प्लानिंग कर सकते हैं और अगर नहीं तो फिर सालों बाद की कोई भी योजना बनाने से पहले यह विचार कर लें कि क्या आप उस योजना को अंजाम देने तक जीवित रह पाएंगे. चलिए अगर पेड़-पौधे नहीं भी हैं या आप जानवरों के साथ एक घर में नहीं भी रह सकते तो कम से कम इस बात से तो आपको आश्वस्त होना ही पड़ेगा कि आप एक खुशहाल विवाहित जीवन यापन कर रहे हैं, क्योंकि अगर यह शर्त भी आपने पूरी नहीं की तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी अपनी जीवन प्रत्याशा पर पड़ेगा.

Read – खूबसूरत महिलाओं के पास वाकई दिमाग नहीं होता !!


यह हम नहीं हाल ही में हुआ एक अध्ययन और उसके परिणामों का ही कहना है. हॉर्वर्ड मेडिकल स्कूल द्वारा संपन्न इस अध्ययन की मानें तो भले ही आपके पास अच्छा इकॉनोमिक और सोशल स्टेटस है, बहुत पैसा है लेकिन अगर आप अपने विवाहित जीवन में खुश नहीं हैं तो इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ता है. पिछले 68 वर्षों से चल रहे इस अध्ययन में 200 से अधिक अमेरिका के युवा और उम्रदराज पुरुषों को शामिल किया गया. और हर दो साल के अंतराल में इनके निजी जीवन का मूल्यांकन किया गया और यह स्थापित किया गया कि पैसे और स्टेटस से ज्यादा अगर कुछ जरूरी है तो वह है आत्मिक सुकून जो तभी मिल सकता है जब आप अपने पार्टनर के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रहे हों.

Read – पैसे के आगे क्यों कमजोर पड़ जाता है प्यार !!

क्वींस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो जीवन में खुशहाल परिवार और आपसी रिश्तों का बहुत महत्व रहता है. इसके साथ ही घर में मौजूद पालतू जानवर भी आपको बहुत सुकून देते हैं जिससे आपका मानसिक और शारीरिक संतुलन कायम रहता है.


शोधकर्ताओं का तो यह भी कहना है कि पालतू जानवर आपको बीमार होने से भी बचाते हैं और अगर आप बीमार पड़ भी गए तो वह आपको जल्दी ठीक करने में भी सहायता करते हैं. इसके अलावा करीबी लोगों के साथ मेलजोल, खुशहाल वातावरण भी जीवन प्रत्याशा बढ़ाता है.


Read – उन कड़वी यादों को भूल जाएंगे !!


अमेरिकी पुरुषों पर केन्द्रित इस अध्ययन को अगर भारतीय परिवेश के अनुरूप ढाल कर भी देखा जाए तो बहुत हद तक इसके नतीजे भारतीय जीवनशैली पर सटीक बैठते हैं.


जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा जरूरी है अपनों का साथ और उस साथ में अपनेपन का अहसास. पैसा आपको कुछ पल की शांति तो दे सकता है लेकिन जीवन अकेले या तन्हां व्यतीत नहीं किया जा सकता. उसके लिए आपको किसी एक व्यक्ति की जरूरत तो पड़ती ही है जो आपके गम में दुखी हो और आपकी खुशी में उसे भी खुशी मिले. अगर अभी तक आपने अपने लिए किसी ऐसे साथी की तलाश नहीं की है जो आपको समझे और आपके दुख में आंखें नम करे तो देर मत कीजिए.

Read

फ्लर्ट तो करें पर कैसे !!

पर ऐसी लड़कियों को अपनाएगा कौन ?

यह ऑफिस है आपका घर नहीं….!!


Post Your Comment – क्या आपको भी लगता है सुखी जीवन आपकी उम्र को बढ़ा सकता है?


Tags : lifestyle, cheating, married life, love stories, happy couple, cheating in relationships, problems in couple, कपल, प्रेमी जोड़ा, यूथ, cheating and love


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh