Menu
blogid : 313 postid : 3340

दीपावली 2012: सुरक्षित रहें, खुश रहें !!

जल्द ही रोशनी और उल्लास का त्यौहार दस्तक देने वाला है. अब यह पूछने या कहने की जरूरत तो है नहीं कि आप सभी ने इससे जुड़ी सभी तैयारियां कर ली हैं या अभी भी जारी हैं, क्योंकि हम भारतीयों की खासियत कह लें या फिर आदत हमें अंतिम क्षण तक यही लगता रहता है कि कुछ तो कमी रह गई है. खैर यह आदत तो नहीं बदली जा सकती लेकिन हां, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स जरूर बता सकते हैं जिसकी वजह से आपके लिए यह खुशियों का त्यौहार सिर्फ और सिर्फ खुशियां ही लेकर आए.


Read – फ्लर्ट करें पर कैसे !


यह बात तो आप जानते ही हैं कि भले ही पटाखे जलाना पर्यावरण के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर भी कितना ही नकारात्मक प्रभाव क्यों ना डालता हो, या फिर पैसों की बरबादी क्यों ना होती हो लेकिन फिर भी परिवारों में सबसे ज्यादा व्यय इन्हीं पर किया जाता है. चाहे जो भी हो पर सच यही है कि पटाखे जलाकर जो खुशी आपको मिलती है वह कई लोगों की सेहत के लिए घातक सिद्ध होती है. कई बार पटाखों में लगी आग के कारण भयंकर दुर्घटनाएं हो जाती हैं नहीं तो इन पटाखों का धुआं तो आपके लिए नुकसानदेह सबित होता ही है.



अगर फिर आप इस बात को नहीं समझते तो हम आपको बताते हैं कि दीपावली के दिन आप जिन हानिकारक पटाखों के धुएं को सहन करते हैं वह किस तरह आपकी सेहत पर दुष्प्रभाव डालते हैं.



1. पटाखे की जरा सी भी चिंगारी अगर आपकी आंखों में चली गई तो यकीन मानिए आप उम्रभर के लिए दृष्टिहीन हो सकते हैं.


Read – प्यार में राज क्यों !!


2. आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


3. पटाखों में लगे हानिकारक पाउडर से आपको चर्मरोग भी हो सकता है.


4. पटाखों की तेज आवाज से सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है.


5. जरा सी असावधानी आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है, बर्न इंजरी हो सकती है.



दीपावली खुशियों और रोशनी का त्यौहार है. इसे और खुशनुमा बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए:


1. किसी भी पटाखे विशेषकर अनार को जलाते समय सावधानी से काम लें. हाथ में पकड़कर बिल्कुल ना जलाएं.


2. दिवाली पर पटाखे जलाते समय यह जरूरी है कि आपने सूती कपड़े ही पहने हों, नाइलोन के कपड़ों का प्रयोग बिल्कुल ना करें.


3. अगर आप पटाखे जलाने जा रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप अपने पास पानी का प्रबंध रखें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से आसानी से निपटा जा सके.


4. पटाखों को हमेशा खाली जगह पर ही जलाएं.


5. सबसे आवश्यक बात, बहुत से पटाखे ऐसे होते हैं जो धीरे-धीरे आग पकड़ते हैं, इसीलिए उन्हें एक बार चिंगारी लगाने के बाद उनसे दूर ही रहें.


6. कुछ लोगों की आदत होती है वह तेज आवाज और रोशनी के लिए पटाखों को डिब्बे के अंदर ही जला देते हैं. जबकि यह सबसे अधिक खतरनाक हो सकता है.



दीपावली का त्यौहार वर्ष में एक बार आता है इसीलिए सभी इसे बड़े धूमधाम के साथ मनाना चाहते हैं लेकिन यह निर्णय आपको ही करना होगा कि आप अपने या अपने आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाकर किस प्रकार की खुशी का अहसास करना चाहते हैं.



Tags:  Happy diwali, precautions to play crackers,diwali celebrations, diwali greetings, crackers and fireworks safe diwali, दीपावली


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh