Menu
blogid : 10271 postid : 699963

Valentine Week: जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाए

मैं, लेखनी और जिंदगी
मैं, लेखनी और जिंदगी
  • 211 Posts
  • 1274 Comments

Valentine Week: जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाए

खूबसूरत सा एक पल कब किस्सा बन जाए
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाए”

ये शब्द जब कभी भी मेरे कान में गूँजतें हैं मुझे उस पल की याद ताजा हो जाती है जब मैंने उसे पहली बार देखा था . कल तलक अनजान सी लगने बाली लड़की पता नहीं चला कब मेरे दिल कि मालकिन बन बैठी

किसी के दिल में चुपके से रह लेना तो जायज है
मगर आने से पहले कुछ इशारे भी किये होते

दिल में अजीब तरह सी हलचल हर पल होने लगी .लगने लगा जिंदगी प्यार से चलने बाली खूब सूरत गाड़ी है .

गर कोई हमसे कहे की रूप कैसा है खुदा का
हम यकीकन ये कहेंगे जिस तरह से यार है….

संग गुजरे कुछ लम्हों की हो नहीं सकती है कीमत
गर तनहा होकर जीए तो बर्ष सो बेकार है..

धीरे धीरे समय गुजरता गया लगने लगा पैर जमीन पर नहीं हैं

हर सुबह रंगीन अपनी शाम हर मदहोश है
वक़्त की रंगीनियों का चल रहा है सिलसिला

चार पल की जिंदगी में ,मिल गयी सदियों की दौलत
जब मिल गयी नजरें हमारी ,दिल से दिल अपना मिला

नाज अपनी जिंदगी पर क्यों न हो हमको भला
कई मुद्द्दतों के बाद फिर अरमानो का पत्ता हिला

इश्क क्या है ,आज इसकी लग गयी हमको खबर
रफ्ता रफ्ता ढह गया, तन्हाई का अपना किला

वक़्त भी कुछ इस तरह से आज अपने साथ है
चाँद सूरज फूल में बस यार का चेहरा मिला

दर्द मिलने पर शिकायत ,क्यों भला करते मदन
दर्द को देखा ज दिल में मुस्कराते ही मिला
**************************************************

खुशबुओं की बस्ती में रहता प्यार मेरा है
आज प्यारे प्यारे सपनो ने आकर के मुझको घेरा है
उनकी सूरत का आँखों में हर पल हुआ यूँ बसेरा है
अब काली काली रातो में मुझको दीखता नहीं अँधेरा है

जब जब देखा हमने दिल को ,ये लगता नहीं मेरा है
प्यार पाया जब से उनका हमने ,लगता हर पल ही सुनहरा है
प्यार तो है सबसे परे ,ना उसका कोई चेहरा है
रहमते उदा की जिस पर सर उसके बंधे सेहरा है

प्यार ने तो जीबन में ,हर पल खुशियों को बिखेरा है
ना जाने ये मदन ,फिर क्यों लगे प्यार पे पहरा है

प्यार प्रेम मुहब्बत सच मायने में खुदा की इंसान को दी हुयी सबसे अनमोल बक्शीश है .प्रेम से जिंदगी के हर मसले हल हो सकतें हैं .

मदन मोहन सक्सेना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply