Posted On: 11 Nov, 2015 Others में
आवास
================================
जो आया ख्वाब इस दिल में
वही आया है
उस दिल में,
नहीं चेहरे पे चेहरे की
अलग पहचान
उस दिल में।
कसक उठती है इस दिल में
वही उस दिल में
उठती है,
यहाँ आवास है जिसका
मेरा आवास
उस दिल में।।
================================
Rate this Article: