Menu
blogid : 21368 postid : 1343770

कटु सत्य

maharathi
maharathi
  • 84 Posts
  • 72 Comments

 

कमा कमाकर धर गये, चूस चूस कर खून,
भरो तिजोरी ठूंसकर, एक ‘अटल’ कानून|
एक ‘अटल’ कानून, माल कहुँ बच नहिं जाये,
पड़े न कभी सुकून, चैन से सो नहिं पाये|
महारथी नाखून, काटता चबा चबाकर,
बचा बचा कर चून, धर गया कमा कमाकर||सोडली||

कमा कमाया मिल गया, रखना बस ‘मन’ मौन,
करे ऐश दिल खोलकर, घूमे बनकर डॉन|
घूमे बनकर डॉन, मौज संग मस्ती जारी,
खुबसूरत है कौन, आँख जिसकी कजरारी|
महारथी बदनाम, कि जिसने माल बनाया,
चतुर बने बिन काम, उड़ाकर कमा कमाया||सोडली||

फूटी कौड़ी ना बची, छोड़ा नही छदाम,
‘हाथ’ हिलाकर चल दिये, चूस चूस कर आम|
चूस चूसकर आम, आ रहे मूरख फिर से,
भोर दोपहर शाम, पसीना टपके सिर से|
महारथी हर बार, मुसीबत सिर पर टूटी,
राजनीति की मार, देश की किसमत फूटी||सोडली||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh