Menu
blogid : 140 postid : 342

लड़के भी पहेली से कम नहीं

अनुभूति
अनुभूति
  • 82 Posts
  • 254 Comments

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!



कई बार हम सोचते हैं कि लड़कियों को पटाना ही मुश्किल होता है, सभी मुश्किलें लड़कियों को सेट करने में ही होती है लेकिन यार कभी यह भी तो सोचो कि लड़कियां भी उसी तरह लड़को को पटाने या किसी के प्रेम में पागल होती होंगी.


आज के इस अंश में मैं लड़कियों के लिए ही कुछ प्रेम टिप्स दे रहा हूं, लेकिन यह टिप्स इंटरनेट से ली है लेकिन अंदाज मेरा अपना है और साथ में एक लड़का होने के साथ मेरे अनुभव भी हैं.
image

सपनों का राजकुमार

हर लड़की का सपना होता है कि उसका प्रेमी या साथी ऐसा हो जिसे उसने सपनों के राजकुमार जैसा देखा हो. अपने लवर में वो उस राज कुमार की छवि ढूंढने की कोशिश करती है लेकिन उसके व्यक्तित्व के कई अनछुए और अनजाने पहलू ऐसे भी होते हैं जो उसके सपनों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं जिन्हें वह नहीं जान पाती.


यार लड़कों का बिहेवियर यानी व्यवहार और उनके सोचने का तरीका बिलकुल अलग होता है. इसलिए आपको अपने दोस्त से इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह बिल्कुल बदलकर आपकी तरह हो जाएगा. आपको उसे बदलने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.

लड़कों के लिए भी प्यार एक बहुत ही नाजुक अहसास होता है. ऐसा नहीं होता कि हर लड़का प्लेयबॉय हो या फ्लर्ट करने में ज्यादा इंट्रेस्टेड हो. कुछ लड़कों का दिल लड़कियों की तरह ही नाजुक होता है, उन्हें भी प्यार में उसी सम्मान और विश्वास की चाह होती है जैसा लड़कियां चाहती हैं.


image 1समय की पाबंदी


प्यार में समय व्यतीत करना लड़कों के किस्मत में ही लिखा होता है. अक्सर लड़कियों का आरोप होता है कि वक्त के साथ लड़कों का प्यार कम होने लगता है. यार जरा आप (लड़कियां) भी तो सोचो कि क्या लड़के हमेशा खाली रहते है. वक्त बीतने पर जब सामंजस्य बढ़ जाता हैं तब ये उम्मीद कम कर देना चाहिए कि एक प्रेम पत्र के साथ वो रोज सुबह फूलों का गुलदस्ता आपके दरवाजे पर रख कर जाएगा, या फिर पहले की तरह सुबह शाम-फोन पर घंटों बातें किया करेगा. वह दो-तीन दिनों तक आपको फोन ना कर पाए, तो आपको अपनी नाराजगी दिखाते समय यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस तरह उसके किसी व्यवहार से आपको दुख पहुंचता है, उसी तरह आपकी भी कुछ बातें उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं.


तारीफ जरुरी है सनम

इसी तरह लड़कियों को यह चीज भी बहुत हर्ट करती है कि लड़के समय बीतने के बाद उनकी तारीफ करनी भी बंद कर देते हैं लेकिन वही लड़कियां न जाने यह क्यों भूल जाती हैं कि वह भी तो लड़कों को नजरअदांज करती हैं. तारीफ सुनना हर व्यक्ति को अच्छा लगता है, लेकिन नारी जैसी निर्मलता पुरुषों में कम होती है. हो सकता है वो आपकी उम्मीद पर पूरी तरह नहीं उतर पाएं, या अपनी भावनाओं को शब्दों में ना ढाल पाएं. आपके किसी तोहफे पर धन्यवाद जैसे औपचारिक शब्दो की उम्मीद रखने की बजाय उसकी आंखों में उतर आयी प्रसन्नता को देखने की कोशिश करें.


लव और सेक्स की पहेली


प्रेम को तो ऋषि मुनियों ने भी पवित्र माना हैं, दैहिक आकर्षण तो एक प्राकृतिक लक्षण हैं जिससे कोई भी परे नहीं रह पाया है. हमारे समाज में कुछ नियमों को संस्कार का रूप दिया है जिसे कई बार युवा वर्ग अपनाने से मना कर देते हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो सिर्फ आपसे शारीरिक आकर्षण से जुडा है. यदि आप इन नियमों का पालन करना चाहती हैं तो आप पर निर्भर करता है कि नाराज़ होने या उसका तिरस्कार करने की बजाय प्रेम से समझा पाती हैं या नहीं , दैहिक संबंध से परे एक और चीज़ बहुत महत्वपूर्ण होती है वो है स्पर्श जो उसे प्रियतमा के दैहिक आकर्षण से परे अपनत्व का एहसास दिलाएगा.


लड़के अक्सर अपनी प्रेमिका में एक ऐसे साथी को चाहते हैं जो उसकी छोटी-छोटी जरुरतों को पूरा कर सके और हर घड़ी उसके साथ रहे . आप अपने हर रूप को उसके सामने कितना साकार कर पाती हैं ये आप पर निर्भर करता है. उसकी छोटी-छोटी ज़रूरतो को पूरा कर, निराशा के समय में हिम्मत दिलाकर, खुशी के पलों की सहभागी बन आप नारी के हर रूप को साकार कर सकती हैं

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh