Menu
blogid : 140 postid : 373

हैप्पी टेडी डे 2012

अनुभूति
अनुभूति
  • 82 Posts
  • 254 Comments

एक प्यारे से टेडी की मौजूदगी आपके साथी को आपके पास होने का सुखद अहसास कराती है.

New Imageखिलौने में छुपी दिल की बात : टेडी डे
वैलेंटाइन वीक का आज (गुरूवार) चौथा दिन है. नए-नए प्यार की याद अक्सर दिल को सताने लगती है. और जब प्यार नया-नया हो तो यह और भी सताती है. ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने का अहसास आपके प्रिय तक पहुंचा सकता है. यानी प्यार का इजहार करने का एक प्यारा मौका. वेलेंटाइन वीक का ये दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है, अगर आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी देते हैं.

आपका पार्टनर अगर किसी वजह से गुस्सा है और ‘रोज’, ‘चॉकलेट’ देने पर भी नहीं मान रहे तो गिफ्ट में टेडी वीयर देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसी वजह से गिफ्ट संचालकों ने ‘टेडी डे’ पर टेडी क्रेज को देखते हुए इस बार खास किस्म के टेडी वीयर की वैरायटी उतारी है.

पांच फुट के टेडी
बाजारों में की रिंग साइज के टेडी से लेकर पांच फीट की हाइट तक के टेडी वीयर की खास वैरायटी मौजूद है. ज्यादातर टेडी 70 रुपए से शुरू होकर तीन हजार रुपए की रेंज तक मिल जाते हैं. पांच फीट की हाइट वाला ये टेडी चार हजार से लेकर पांच हजार रुपए की रेंज में उपलब्ध है.

ये टेडी देखने में जितना आकर्षक लगता है इसका स्टफ भी उतना ही अच्छा है. इसके अलावा टेडी डे के लिए ‘बास्केट टेडी’ की भी खास वैरायटी मौजूद है. पूरी तरह से डेकोरेटिड इस टेडी के साथ फ्रेगनेंस फ्लावर्स भी सजाए गए हैं. जरूरी नहीं की इसे अपने लाइफ पार्टनर को दिया जा सके. इसे हम उन्हें दे सकते हैं जिन्हें हम प्यार कर सकते हैं.

टेडी बोले ‘आई लव यू’
अपनों को अगर टेडी डे पर कुछ खास टेडी देना चाहते हैं और खुद प्यार का इजहार करने से डरते हैं या आप प्यार का इजाहर कुछ खास तरह से करना चाहते हैं तो ‘डोट वरी’. बाजार में ऐसे ट्रेंडी व स्टाइलिश टेडी भी मौजूद है जिन्हें दबाने पर ‘आई लव यू’ की आवाज निकलती है.

कई टेडी को दबाने पर इसमें से गाने भी चलते हैं. इन खास तरह के टेडी की रेंज 350 रुपए से शुरू हो जाती है. निकलसन रोड स्थित पैगाम गिफ्ट गैलरी के संचालक अनूज ने बताया कि दो दिनों में बड़े साइज के 50 से ज्यादा टेडी वीयर की बिक्री हो चुकी है. इसके अलावा छोटे साइज के कीरिंग व बोलने वाले टेडी वीयर का भी खूब क्रेज है.
महिलाओं के लिए खासा उत्साहजनक
आजकल टेडी टीन एजर्स में बहुत पसंद कि‍या जाता है. गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडीबीयर बेस्टय गि‍फ्ट हो सकता है.इस दिन आप अपने साथी को एक बेहतरीन सा स्टफ टेडी या दिल की शेप का कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आजकल बाजार में ऐसे ढ़ेरों खिलौने मौजूद हैं जो दिल को बहुत भाते हैं जैसे दिल की शेप का तकिया या स्टफ हर्ट, टेडी, प्यार का पैगाम देता टेडी आदि. आप भी ऐसा ही कोई गिफ्ट खरीदिए और अपने साथी को दीजिए ताकि आपके ना होने पर वह उस टेडी से अपने दिल की बातें शेयर कर सके.

टेडीबीयर डे पर वि‍शेष
क्याब आपको मालूम है कि‍ हमें हमारा क्यू ट टेडी कैसे मि‍ला और उसकी कहानी क्याअ है? हमारे इस टेडी बीयर के बनने की कहानी भी बड़ी दि‍लचस्पल है.

हुआ यूँ कि‍ अमेरि‍का के 26वें राष्ट्रपति‍ थेयोडोर रूजवेल्टह जब मि‍सीसि‍पी और लूसि‍याना के बीच चल रहे सीमा वि‍वाद को सुलझाने के लि‍ए जब मि‍सीसि‍पी गए तो अपने खाली समय में वे भालू के शि‍कार पर नि‍कले.

शि‍कार के दौरान उन्हेंस एक पेड़ से बंधा, दर्द से तड़पता हुआ घायल भालू मि‍ला. उनके साथि‍यों ने कहा कि‍ वे इस भालू का शि‍कार कर सकते हैं लेकि‍न रूजवेल्टा ने यह कहते हुए मना कर दि‍या कि‍ एक घायल पशु का शि‍कार करना शि‍कार के नि‍यमों के खि‍लाफ है. फि‍र भी उन्हों ने उस भालू का मारने का आदेश दि‍या ताकि‍ उसे उसके दर्द और तड़प से छुटकारा मि‍ल सके.
इस घटना की अखबारों में खूब चर्चा हुई. क्लिल‍फोर्ड बेरीमेन नामक कार्टूनि‍स्टल ने इस घटना पर वॉशिंगटन पोस्ट के लि‍ए एक कार्टून भी बनाया जि‍समें रूजवेल्टै को एक व्य्स्कम भालू के साथ दि‍खाया गया था. यह कार्टून उस समय बहुत चर्चि‍त हुआ था. क्लिस‍फोर्ड द्वारा भालू को जो रूप दि‍या गया वो बहुत लोकप्रि‍य हुआ और पसंद कि‍या जाने लगा.

केंडी और खि‍लौनो का स्टोर चलाने वाले मॉरि‍स मि‍चटॉम कार्टून वाले भालू से बहुत प्रभावित‍ हुए. मॉरि‍स की पत्नी बच्चोंऔ के खि‍लौने बनाया करती थी. उन्होंरने भालू के आकार का ही एक नया खि‍लौना बनाया.
मॉरि‍स उस खि‍लौने को लेकर रूजवेल्ट के पास गए और उनसे खि‍लौने को ‘टेडी बीयर’ नाम देने की अनुमति‍ माँगी क्योंकि‍ ‘टेडी’ रूजवेल्टट का नि‍कनेम था. रूजवेल्ट’ ने ‘हाँ’ कहा और इस तरह दुनि‍या को मि‍ला प्या र-सा, क्यूकट-सा ‘टेडी’.
वजन में हल्का और दि‍खने में प्याररा होने के कारण टेडी जल्दम ही लोगों में पसंद कि‍या जाने लगा. राष्ट्पति‍ रूजवेल्टह ने तो अगले राष्ट्पति‍ चुनावों में उसे अपना शुभंकर ही बना लि‍या.
दुनि‍या का पहला टेडीबीयर म्यूतजि‍यम इंग्लैंड के पीटरफील्डौ, हैंपि‍यर में 1984 में स्थारपि‍त कि‍या गया. अमेरि‍का, कनाडा, ग्रेट ब्रि‍टेन, जापान और जर्मनी में तो टेडीबीयर उत्सकव खासा लोकप्रि‍य है.

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh