Menu
blogid : 5464 postid : 26

होम नेटवर्क सर्वर

मजेदार दुनिया
मजेदार दुनिया
  • 26 Posts
  • 176 Comments

प्रकाशित किया मनोज जैसवाल ने(मजेदार दुनिया)के लिए होम नेटवर्क सर्वर घर के एक मास्टर कंप्यूटर से जोड़ा जाता है, जो घर के बाकी कम्प्यूटरों को सिस्टम से जुड़ी हुई सेवाएं मुहैया कराता है। यह लोकल एरिया नेटवर्क यानी लैन, सिस्टम पर काम करता है। एक इंटरनेट कनेक्शन इस सर्वर की मदद से बाकी कंप्यूटरों पर भी काम करता है। इंटरनेट से जुडने के साथ ही यह पूरे घर के लिए संवाद और विभिन्न फाइलों के साझा इस्तेमाल में उपयोगी होता है। होम नेटवर्क सर्वर में फाइल और प्रिंट लेने के अलावा मीडिया वेब कैचिंग और डाउनलोड चीजों को साझा करने जैसी जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं। यह सबके डाटा बैकअप जैसी सुविधा भी प्रदान करता है। यह आमतौर पर विश्वसनीय यूजर्स द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसमें डेस्कटॉप से सीधे लॉगइन करने की बजाय सर्वर से ही लॉगइन करने की सुविधा मिलती है। चूंकि इसमें इस्तेमाल में लाए जाने वाले कम्प्यूटर्स की संख्या कम होती है इसलिए इसके कनेक्शन के लिए ज्यादा लोड वाले पॉवर सिस्टम की जरूरत भी नहीं होती। हालांकि डाटा सुरक्षित रखने के लिए बाधारहित पॉवर सप्लाई आवश्यक होती है। जहां तक हार्डवेयर उपकरणों की क्षमता का सवाल है तो इसके लिए 1 गीगाहर्ट्ज क्षमता वाले सीपीयू और 256 एमबी रैम से काम चलाया जा सकता है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम के सॉफ्टवेयर के अनुसार डाटाबैक सर्विस भी मिलती है। इसमें लॉगिन करते समय यूजर्स आमतौर पर पासवर्ड की बजाय सर्वर पर लॉगिन करते हैं, इससे वे पूरे नेटवर्क से जुड़ जाते हैं। माइक्रोसाफ्ट विंडोज, मैक ओएस, लिनेक्स, यूनिक्स और सोलेरिस कुछ प्रमुख होम नेटवर्क सर्वर हैं। कुछ सर्वर कंप्यूटर में हार्डवेयर के साथ ही विंडोज होम सर्वर लोड होता है। होम नेटवर्क सर्वर कितना सरल या जटिल होगा, यह एडमिनिस्ट्रेटर की व्यवस्था पर निर्भर है। होम नेटवर्क सर्वर को रिमोट डेस्कटॉप से और आरडीपी और वेबमिन जैसे इंटरफेस से मैनेज किया जाता है। ज्यादातर लोग इसे मल्टीमीडिया कंटेंट खासकर म्यूजिक, वीडियो और तमाम दूसरे कंटेंट डाउनलोड करने में प्रयोग करते हैं।

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh