Menu
blogid : 38 postid : 366

बिकती हैं जिंदगियां खरीदोगे क्या

चिठ्ठाकारी
चिठ्ठाकारी
  • 80 Posts
  • 397 Comments


कल ही मेरे दोस्त ने अपने घर के बारे एक बात बताई. हालांकि बात निजी है लेकिन उसमें समाज की एक छोटी सी झलक देखने को मिलती है. दरअसल वह बता रहा था कि उसके भाई की शादी में “दहेज” नाम का कीड़ा बीच में आ रहा है. उसके माता-पिता पढ़े-लिखे होने के बाद भी दहेज को लेकर काफी पुरानी विचारधारा पर चलते नजर आते हैं. इस पर मेरे दोस्त का कहना है कि उसके माता-पिता उसके बड़े भाई का तोल-मोल कर रहे हैं, जो जितनी ज्यादा बोली लगाएगा उसी को मेरे माता-पिता बड़े भाई को देंगे.

उसकी बात सुनकर लगा कि क्या एक दिन हमारा भी मोल लगेगा.क्या हम इस तरह किसी वेश्या की तरह तो नहीं हैं जिसका बाजार में मोल किया जाता है और जो ज्यादा भाव लगाता है उसी को बेच दिया जाता है.

भारत में दहेज की प्रथा नई नहीं है. और न ही ऐसा है कि यह सिर्फ भारत में फैली हुई कुप्रथा है बल्कि यह पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में फैली हुई है. कहीं दहेज तो कहीं मेहर तो कहीं उपहार के नाम पर लड़के लड़कियों की खरीद-फरोख्त चलती रहती है. आए दिन दहेज की वजह से या तो बहुओं को जलाने की खबरें आती हैं या दहेज कानून की आड़ में मरते ससुराल वाले नजर आते हैं.

शादी समाज में एक विशेष स्थान रखता है और जब हम भारत की बात करते हैं तो बिन शादी के लड़की को एक उम्र के बाद समाज वाले बोझ मानने लगते हैं. सोचकर अजीब सा लगता है जिसे हम अपनी औलाद कहते हैं वह ही हम पर बोझ हो जाता है. शादी जीवन का अहम पड़ाव होने के साथ समाज में बहुत महत्व रखती है. लेकिन उसी शादी में दहेज देना या लेना भी किसी शान से कम नहीं समझा जाता.

जब भी आसपास किसी पड़ोसी की शादी होती है तो आसपास वाले यह गुफ्तगू करते नजर आ ही जाते हैं कि फलां को कौन सी गाड़ी मिली है और कितना सामान मिला है. और लोग भी इसे अपनी शान समझ कर बताते हैं कि उन्होंने कितने में अपने सुपुत्र या सुपुत्री का सौदा किया.
क्या अपने ही हाथों अपने वंश को बेचने की यह रीति हमारी परंपरा का ही एक हिस्सा है. मुझे मालूम है कि यह लेख लिखना जितना आसान है हकीकत का सामना करना उससे कहीं मुश्किल है. शादी में अगर इसी तरह खरीदने बेचने का सौदा होता है तो हमारे अभिभावक ऐसा क्यूं नहीं करते कि हमारी बोली लगवा दें इससे उन्हें सौदा भी अच्छा मिलेगा और कीमत भी. लड़कियां तो पहले ही बाजार में बिकाऊ थीं अब लड़कों को भी इस सौदे के बाजार में उतार दो.

और जोर-जोर से बोली लगाओ कि दुल्हा बिकाऊ है…….
भारत आस्था और संस्कृतियों का देश है लेकिन कभी-कभी कुछ प्रथाओं को बदलने की जरुरत होती है. और दहेज भी उनमें से एक ऐसी ही प्रथा है वरना हो सकता है कि देश में स्त्री-पुरुष अनुपात इसी तरह कम होता जाए और कुछ गंभीर सामाजिक मसले खड़े हो जाएं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh