Menu
blogid : 10134 postid : 60

आज तो मेरे यार की शादी है …

dhairya
dhairya
  • 53 Posts
  • 314 Comments

हमारे पास गणेश जी छपा हुआ पर्चा ही तो नहीं था। हम पर्फ्यूम, क्रीम-पाउडर लगा हाई-कान्फिडेंस लेकर वहां हाजि़र हो जाते थे। गेट पर खड़े द्वारपालों ने भी हमें कभी शक की निगाह से नहीं देखा।

’’ओए रवि … ! आज तो सामने वाली वाटिका में ’राॅयल शादी’ है ….. मज़े आ गए ….! टिफिनवाले को मना कर दे कि आज शाम मत लाये।’’ कोचिंग से गिरता-पड़ता रोहित मेरे कमरे की खिड़की पर ज़ोर से चिल्लाया। मैं उस वक्त ’पीपुल्स च्वाइस अवार्ड’ देख रहा था। मन में मेरे भी दो-एक लड्डू फूटे पर मैंने खुद को कंट्रोल किया और ध्यान टी.वी. पर बनाये रखा।
एवार्ड फंक्शन में एक एवार्ड सिर्फ इसलिए दिया गया कि एक सीरियल वाली आंटी दूसरों की खुशी में बिना स्वार्थ के शामिल हो जाया करतीं थीं। मेरा माथा ठनका, धड़कन बढ़ी और दिमाग का नाइट बल्ब जला कि ’हमारे होस्टल के तीन-चार मित्र, ;जिसमें मैं भी शामिल हूंद्ध, पिछले दो वीकेंड से ’राॅयल शादियां’ अटैंड कर रहे थे। घूम-फिर के हम भी तो दूसरों की खुशियों में शामिल हो रहे थे।
हमारे पास ’गणेश जी’ छपा हुआ पर्चा ही तो नहीं था। हम पर्फ्यूम, क्रीम-पाउडर लगा, हाई-कान्फिडेंस लेकर वहां हाजि़र हो जाते थे। गेट पर खड़े द्वारपालों ने भी हमें कभी शक की निगाहों से नहीं देखा। अंदर पहुंच हम ज़रा माहौल भांपते, मेहमानों का स्टैंडर्ड देखते और फिर सीधे प्वाइंट पर आकर पेट-पूजा करते थे। पिछली बार ज़रूर हमारे साथी अंकित को एक अंकल पूछ बैठे ’’और बेटा .. ! पापा नहीं आये ..? ’’जी उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी … इसलिए नहीं आ सके।’’ बेचारे … अंकित के हाथों में रसमलाई का कप कांपने लगा था, हार्ट-बीट तेज हो गईं थीं। सीधा भागकर पानी के स्टाल पर जा गिरा और आकर बोला ’’चल भाई.. नहीं तो आज दूल्हे के साथ अपनी भी बैंड बजेगी।
कुछ भी हो, भले ही लोग इसे तुच्छ हरकत का तमगा दें, पर ये दिन यादगार तो रहेंगे ही। शादी में अगर ऐसे निःस्वार्थ-बाराती पहुंचें तो वादा करता हूं कि अगले दिन भगौने भर सब्जी-रसगुल्ले गेस्टहाउस के बाहर फैले नहीं मिलेंगे और शादी का एवार्ड फंक्शन हुआ तो हमें ’पीपुल्स च्वाइस एवार्ड’ से नवाज़ा जायेगा। वैसे भी आजकल रिश्तेदार बिज़ी होने का बहाना कर अब्सेंट मार देते हैं, उनकी जगह फजऱ्ी बाराती दिल-ओ-जान से शिरकत South-Indian-Bridal-Sareeकरने को बेताब हैं। वहां पहुंचकर डांस करना न भूलें ’आज मेरे यार की शादी है’।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply