Menu
blogid : 4431 postid : 579607

ऐ मेरे प्यारे वतन ….स्वतंत्रता दिवस 2013

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments

” वन्दे मातरम “

images

आने वाले इस वर्ष  “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर मैं आज की युवा पीढ़ी से कुछ कहना चाहती हूँ । युवा पीढ़ी से मेरा केवल बालकों-युवकों से ही नहीं तात्पर्य अपितु बालिकाओं और नवयुवतियो से भी है । इतिहास गवाह है कि हमारे देश की महिलाएं कभी भी . ..कहीं भी कमजोर नहीं पड़ीं …सदा उनका हिम्मत और हौसला बुलंद था और दूसरों का भी करती रही थीं ।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी , “तिलक” सरदार पटेल , नेहरू “नेता जी ” और शास्त्री जी इत्यादि के अलावा जहाँ युवकों और पुरुषों में ‌“आज़ाद”, भगत सिंह , मंगल पांडे ,के नाम लोगों के ज़ुबान पर हैं वहीं रजिया सुल्तान , पुतली बाई , लक्ष्मी बाई ,कर्णवती , ज़ीजा बाई , इत्यादि अनेक नामों में से ये – कुछ नाम हैं . सभी ने अपने अपने ढंग से महत्वपूर्ण कार्य किये थे .

अर्थात चाहे बीते समय की बात हो या वर्तमान अनेक शिरोमणि उदाहरण मौज़ूद हैं ; इसलिये भविष्य में भी उनसे ऐसी ही आशा की जाती है .

अत: दोनो लोग बिना किसी भेद-भाव के “देश और देश वासियों” को दुश्मनो से आतंकवादियों से-भाष्ताचारियों से  सुरक्षा एवं  मान – मर्यादा हेतु आगे आयें और अपनी शक्ति को कल्याणकारी एवं सम्मानीय बनाएं -.

बस इसी बात पर एक सुप्रसिद्ध “देशभक्ति” गीत की कुछ पंक्तियाँ मैं लिखना .. चाहूंगी …. शायद पुनः नवचेतना को बल मिल सके …

ऐ मेरे वतन के लोगों !

ऐ मेरे वतन के लोगों ! ज़रा आँख में भर लो पानी |
जो शहीद हुए हैं  उनकी , ज़रा याद करो    कुर्बानी ||

कोई सिख, कोई जाट मराठा, कोई गुरखा, कोई मद्रासी |
सरहद पर मरनेवाला , हर वीर था भारतवासी ||
जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिन्दुस्तानी |
जो शहीद हुए हैं उनकी , जरा याद करो कुर्बानी ||

क्या लोग थे वो दीवाने , क्या लोग थे वो अभिमानी |
जो शहीद हुए हैं उनकी , ज़रा याद करो कुर्बानी ||
तुम भूल न जाओ उनको , इसलिए सुनो ये कहानी |
जो शहीद हुए हैं उनकी ,ज़रा याद करो कुर्बानी ||

ऐ मेरे वतन के लोगों !

सभी भारत वासियों  को  स्वतन्त्रता दिवस की बहुत- बहुत बधाई !

जय हिन्द !

मीनाक्षी श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh