Menu
blogid : 4431 postid : 349

” मजदूर दिवस / श्रमिक दिवस “

KALAM KA KAMAL
KALAM KA KAMAL
  • 161 Posts
  • 978 Comments

” मजदूर दिवस / श्रमिक दिवस “



इस  दिवस पर अपने देश में कहीं किन्हीं -२ संस्थानों में तो अवकाश रखा गया है और कहीं -२   तो फुल टाइम  वर्किंग  रही .
सच बात है – ”  नींव  की ईंट  ” की महत्वता  दिखाई नहीं पड़ती है .
जबकि इस दिवस को स्पेशल / मह्त्व्वपूर्ण बनने का ध्येय यही है कि श्रमिकों को समाज में एक सम्मानित स्थान / दर्ज़ा दिया जाय; उनपर होने वाले
अत्याचारों को रोका जाये . और यह तभी संभव हो पायेगा जब इसके लिए सख्त कानून ..दंड निर्धारित हो जायेगा .  साथ ही हम सब भी इस ओर अपने  महत्वपूर्ण क़दम उठाने से न चूकें ; क्योंकि किसी भी अत्याचार या बुराई की  ओर क़दम बढ़ाना कोई गुनाह नहीं  होता है.
अतः एक नई अच्छी सोच के साथ….


मीनाक्षी श्रीवास्तव


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh