Menu
blogid : 23463 postid : 1228673

यह मेरा देश है

SAITUNIK
SAITUNIK
  • 52 Posts
  • 52 Comments

यह मेरा देश है इसकी मिट्टी की कोई कीमत नहीं
यह मेरा वतन है इसकी पवन की कोई जात नहीं
कश्मीर से कन्याकुमारी तक जहाँ भी मैं जाती हूँ
इस देश की खुशबू से सराबोर हो जाती हूँ
सौभाग्य मेरा जो मैंने यहाँ जन्म लिया
दुर्भाग्य उसका जो इस भूमि से दूर गया
यह मेरा देश है इसकी सदा ही जय जयकार हो
यह मेरा वतन है इसकी शान सदा बरकरार रहे
देश को बर्बाद करने वालों सचेत हो जाओ
मेरी मिट्टी में पले इन शेरों से सावधान हो जाओ
काटकर खा जाएँगे तुम्हें ये भारत के वीर जवान
नामोंनिशाँ मिटा देंगे तुम्हारा ये हमारे वीर महान
जिन्हें तुमने समझा है कमजोर और दुर्बल
वे हैं फौलादी इरादों वाले हमारे ही सिपाही जन
लौह पुरुष की पहचान है इस पावन मिट्टी में
बापू और बोस की संतानें हैं इस धरती में
जन जन का है ये प्यारा हमारा भारत वर्ष
तन मन धन से भी प्यारा है ये हमारा भारत वर्ष
ये मेरा देश है जिसके तिरंगे में बसती है हमारी शान
ये मेरा वतन है जिसकी दिल्ली है हमारी पहचान
अगर हैं भगत सिंग आजाद और सुखदेव हमारे हीरो
तो क्या बात है अब्दुल कलाम आजाद जैसे सपूत की
दुनिया वालों गौर से देखो और ध्यान से सुनो
ये भारत की मिट्टी है, जो सोना उगलती है
ये हमारी जननी है जिसके कण कण में कुर्बानी बसती है
हमारे वीरों के लहू में देश प्रेम की है रवानी है दौड़ती
इसलिए ए दुनिया वालों हम तुम से बार बार यही है कहते
खबरदार ! दूर रहो हमसे न टकराने की हिम्मत करो
खबरदार ! दूर हटो हमसे न टकराने की हिम्मत करो

कवयित्री – मीता गोयल
meetagoel.in

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh