Menu
blogid : 8647 postid : 309

चेहरों के पीछे भी एक दास्तां है

साधना के पथ पर
साधना के पथ पर
  • 50 Posts
  • 1407 Comments

चेहरों के पीछे भी एक दास्तां है

चेहरों के पीछे भी एक दास्तां है,
यह चेहरों की दुनिया और ये दुनिया के चेहरे;
गौर से देखों, राज-ए-दिल खोलते हैं चेहरें,
खामोश हो होंठ तो बोलते है चेहरे;
मुश्किलों में कुछ यूँ, साथ निभाते हैं चेहरे,
रोती हैं आखें, पर मुस्कुराते है चेहरे.


चेहरों के पीछे भी एक दास्तां है,
यह चेहरों की दुनिया और ये दुनिया के चेहरे;
कभी ख़ुशी बनकर, हंसातें है चेहरे,
कभी गम बनकर, रुलाते हैं चेहरें;
कभी ऊँचाइयों पर, चढातें है चेहरें,
कभी खाइयों में, गिराते है चेहरे.


चेहरों के पीछे भी एक दास्तां है,
यह चेहरों की दुनिया और ये दुनिया के चेहरे;
कभी रोशनी बनकर, राह दिखाते हैं चेहरें,
कभी साया बनकर, डराते है चेहरे;
कभी बहार बनकर, छा जाते हैं चेहरें,
कभी तूफान बनकर, होश उड़ाते है चेहरे.


चेहरों के पीछे भी एक दास्तां है,
यह चेहरों की दुनिया और ये दुनिया के चेहरे;
सपनों में अक्सर, आ जाते हैं चेहरे,
बचना चाहें तो टकराते हैं चेहरे;
इन चेहरों से कैसे, बचाएं चेहरें,
जिधर जाएँ, उधर नजर आते हैं चेहरे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply