Posted On: 29 Dec, 2013 Others में
हमारे प्यार का इन्तहा अभी बाकी है,
इसके बाद भी एक और जहाँ बाकी है.
किसको अफ़सोस है यहाँ बिछड़ने का,
जब बिछड़कर मिलना वहां बाकी है.
थमती हुई साँसों से मायूसी कैसी,
धड़कनों के लिए एक और जहाँ बाकी है.
बेशक जिस्म से निकलेगी रूह अपनी,
अभी मरने के लिए एक और जहाँ बाकी है.
…………………...29/12/2013
……………………अनिल कुमार ‘अलीन’
Rate this Article: