Menu
blogid : 13246 postid : 1377444

हिमालय से संवाद, एक सैनिक का …….

कुछ कही कुछ अनकही
कुछ कही कुछ अनकही
  • 193 Posts
  • 159 Comments

हिमालय से संवाद ,एक सैनिक का …….

हिमालय की साँझ
जला दीपक
न जाने
मन में क्यों
आया..,
मैं अकेला …,
केवल मैं अकेला ?
नहीं ?
नहीं तो फिर कौन है ?
साथी मेरा,,,,
हिमालय?
और रखवाला ?
हाँ ….
हिमालय है मेरा
और मैं हूँ उसका
फिर क्यों ?
मैं चिंतित
वो एक भूल थी
रक्षक
हम दोनों का
ऊपर वाला
हुआ सवेरा
किरणें आई
यूँ लगा
जवानी आई
ढल गया दिन
हुआ बदन जर्जर
बुढ़ापा भी
आता कुछ ऐसे
जीवन चक्र भी
दिन की तरह ही
आया और गया
रे मन
तू चिंता मत कर
जला दीपक
और
देख !
हिमालय की साँझ
कितनी आई
और
न जाने
कितनी आएंगी
लेकिन !
लेकिन!
हिमालय
खड़ाहै अटल
चुप
गंभीर
और अकेला भी
नहीं ?
नहीं तो फिर
कौन है उसका साथी ?
कौन रखवाला?
है ना…
मैं हूँ उसका
और
हिमालय है मेरा
हम दोनों
साथी
रखवाले
इक दूजे के
देश पर मिटने वाले
कभी ना पीछे हटने वाले …..
कभी ना पीछे हटने वाले …

चंदरसिंह दलाल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply