Menu
blogid : 4773 postid : 736954

धन की राजनीती कयूं

Great India
Great India
  • 107 Posts
  • 253 Comments

आज बहुत ही अफ़सोस के साथ कहना पड़ता है के आज कोई भी अपने देश या जनता के लिए राजनीती कयूं नहीं करता सिर्फ ज़ात पात और धर्म और निजी मामले पर हमला करना ही राजनीती बन गया है कुर्सी के लिए जो भी किया जाय जितनी दौलत लूटा दिया जाय कोई बात नहीं मगर जिस देश वासियों के नाम पर देशवासियों से वोट माँगा जा रहा है उनकी फ़िक्र किसी को नहीं आखिर कयूं और कब तक होती रहेगी ये धन की राजनीती स्वार्थ की राजनीती कयूं नहीं है पसंद नेताओं को पुरे भारत वासियों की मोहब्बत कयूं नहीं पढ़ते पाठ प्रेम का कयूं देते हैं साहस नफरत का कयूं उगलते हैं ज़हर लोगों के बीच और कयूं करते हैं उत्साहित विवाद के लिए आखिर कयूं नहीं जगता इनका ज़मीर क्यों मिलता है हक़ किसी को किसी एक गरोह या धर्म के लोगों को गाली देने का. जनता कयूं नहीं पूछती मिडिया क्यों नहीं करता बहस कयूं नहीं करता सवाल भाजपा के उन ठीकेदारों से जिनके लोग करते हैं अपने मन और विवाद की बात अगर देश की जनता को कांग्रेस या किसी भी पार्टी के बयान से सार्वजनिक तौर पर ठेस पहुँचता है तो उसे कयूं नहीं बंद किया जाता है क्यों उसे छोर दिया जाता है आज़ाद परवीन तोगड़िया की बातें कयूं होती हैं एक समाज एक धर्म के खिलाफ आखिर मक़सद किया है इन लोगों का इस पर जनता क्यों नहीं सोचती सोचती है मगर इन्हे पुरे तौर पर सोचने नहीं दिया जाता गिरिराज ने पाकिस्तान जाने की सलाह दी किया सिर्फ मुस्लिमों को नहीं उन्हों ने उन तमाम भारत वासियो को कह दिया जो भाजपा या नमो की हिमायत नहीं करती परवीन तोगड़िया सिर्फ लड़ने के इलावा दूसरा कोई बात ही नहीं करते आखिर कयूं सबको अपनी पार्टी प्यारी है मैं नहीं कहता के कांग्रेस अच्छी है या बुरी भाजपा अच्छा है या ख़राब बुराई पार्टी के नाम में नहीं बल्कि व्यक्ति में होती है और किसी को भी उसके खंडन या ज़ात के नाम से पहले जाना तो जाता है ज़रूर मगर जब उसके तरीके या उसके सुभाऊ खानदान या ज़ात के बुरे रवैय्ये को छोड़ कर अच्छे के तरफ कदम उठ जाते हैं तो अब उसके नाम से ही जाना जाता है उसको इज़्ज़त दी जाती है उसका सम्मान किया जाता है उसी तरह आज तक खूब गौर से देखा जाए तो पता चलेगा के भाजपा के अधिकांश नेताओं ने ऐसे ही बयान दिए काम किये जिस से देश का वो हिस्सा वो लोग जो भारत में जन्म लिए भारत पर कुर्बान होते हैं भारत का सम्मान करते हैं क्यूंकि अपने देश से मोहब्बत करना देश पर कुर्बान होना उनके ईमान का हिस्सा है अगर देश से मोहब्बत नहीं देश के लिए जान देने का जज़्बा नहीं देश की हिफाज़त के लिए घर का घर लुटाने की जुर्रत नहीं वो अपने धर्म का नहीं अपने ईश्वर का फरमाबरदार नहीं मगर सबकी निगाहों में एक के वजह से पुरे भारत में रहने वाले मुसलमानो को क्यों गिरी और नफरत की निगाहो से देखा जाता है आखिर क्यों नहीं बदला जाता इस सोच को क्यों नहीं लगाया जाता इस पर लगाम क्यों किया जाता है अपमान कौन है जो इन तमाम बातों पर सोचे पुरे बहरत को एक नज़र से देखे मुरली मनोहर जोशी लाल किरीशन आडवाणी परवीन तोगड़िया अशोक सिंघल और भी बहुत से लोग जिन लोगों ने हमेशा मुस्लिमों को बदनाम किया और अपनी रोटी के लिए आपस में लड़ना चाहा क्यों नहीं लगता लगाम इन पर इसी वजह से आज सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर वो इंसान जो एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं एक जगह मिल कर बैठते हैं आपस में मोहब्बत बांटते हैं उन लोगों ये गरोह ऐसे नेता पसंद नहीं उसमे हर ज़ात हर धर्म के लोग हैं जो ऐसे लोगों से नफरत करते हैं क्यों के इनकी राजनीती सिर्फ और सिर्फ दौलत और नाम के लिए है हक़ीक़त से कोई वास्ता नहीं हम हिंदुस्तानी हैं रहेंगे और हिंदुस्तानी मरेंगे मगर देश को नफरत की आग में जलने नहीं देंगे ये है भारत वासियों का इरादा और कर्तव्य इस लिए ताक़त की कुर्सी नहीं रुक सकती भारत पर पड़ने वाले हर बुरी नज़र मिट जायेगी क्यूंकि यहाँ सभी तरह के लोगों की पाक रूह और महान लोगों का कृपा है हमारा देश सूफी संतो और पाक लोगों का है यहाँ भेद भाव और नफरत की कोई गुज़र नहीं यहाँ वही होगा कामयाब जो पुरे देश से मोहब्बत करे पुरे भारत के लालों को सीने से लगाये गद्दारों को सबक सिखाये . गांधी का कातिल भी गद्दार राजीव का कातिल भी गद्दार भारत में होने वाले फसाद और लोगों के भीड़ में बोम फाड़ने वाला भी गद्दार देश को अलग अलग हिस्सों में बाँटने वाला भी गद्दार दो समूहों को आपस में लड़ाने वाला भी गद्दार चाहे वो किसी भी ज़ात का हो या धर्म का वो इंसान नहीं दरिंदा है और हमें उस से हुशियार रहना है उसका मुकाबला करना है उसे मुंह तोड़ जवाब देना है चाहे वो जिस पार्टी में हो जिस जाती में हो जिस घाटी में हो .

किसी भी तरह की गलती का छमा चाहूंगा और आपकी राय धन्यवाद .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh