Menu
blogid : 26146 postid : 14

आखिर कैसे हुए पेपर लीक।

baat
baat
  • 5 Posts
  • 1 Comment

तमाम गोपनीयता के बावजूद पेपर लीक होना सीबीएसई बॉर्ड मेंबर की मिलीभगत का ही कारनामा है।सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के कुछ विषयों के पेपर लीक होने से लाखों छात्र रोष में है और सदमे में भी है क्योंकि साल भर की कड़ी मेहनत एक पल में मिट्टी में मिल गयी।अब सवाल यह उठता है कि तमाम गोपनीयता के बावजूद भी इतनी बड़ी परीक्षा का पेपर आउट कैसे हो जाता है?निस्संदेह शक की सूई परीक्षा आयोजित कराने वाले लोगों पर भी घूमती है।आयोजकों की मिलीभगत के बिना इस तरह बड़े पेमाने पेपर लीक होना असम्भव है।शीलबन्द पेपर परीक्षा के दिन ही केंद्राधीक्षक कैमरे के सामने खोलते है फिर यह पेपर परीक्षा के समय बाहर कैसे पहुंच गए।यह जांच का विषय है।यह बड़े अफ़सोस की बात है कि जिन लोगों पर विश्वसनीयता रखने की जिम्मेदारी है कहीँ न कही वो ही चन्द रुपयों के लालच में पेपर लीक करते है।विडम्बना है की ऐसी हरकतों से अयोग्य छात्र सफल हो जाते है और योग्य प्रतिभाएं वंचित रह जाती है।सरकार को पेपरलीक प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए।भविष्य की परीक्षाओं में भी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे वरना सीबीएसई की साख पर भी सवालिया निशान लग सकता है।

                    -नरपत दान चारण, भींयाड़।
                         (वरिष्ठ शिक्षक)
Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh