Menu
blogid : 14034 postid : 779872

expressions
expressions
  • 27 Posts
  • 33 Comments

बेटी है तो हुई दुआ कबूल
बेटी है तो सारे गुनाह हुये दूर
आज की बेटी है बुढ़ापे का सहारा
बेटे से तो आज हर बाप है हारा
बेटे अपने एक मां बाप से कतराते हैं
पर बेटी के हाथ चार हाथ संभालते है।
सास ससुर की सेवा तो करती ह,ै
साथ ही अपने मां बाप का भी दुख समझती है।
बेटी है तो हर घर में है रौनक
त्योहारों के रंग में उससे ही है चमक
उसके बिना हर रंग है फीके
बेटी है तो ही है खुशियां इस जमीं पे
बेटी है मंदिर का शंख
उसे दो उड़ने का आजादी के पंख
डर नहीं उसमें भरिये साहस
शक्ति स्वरुपा है वो ये दिलाइये विश्वास
जिस दिन जागेगी वो कोई भी न करेगा
उससे ऐसे घिनौने दुस्साहस
जब तक उसने ओढी है शर्म की चुनरी
तब तक ही है उसकी चुप्पी
जिस दिन ये शर्म की चादर उठ जायेगी
नारी फिर अपने नये अवतार में आयेगी
रौंदेगी वह ऐसे दुराचारियों को
सपने में भी सोचेगा न पुरुष ऐसी गंदी कारगुजारियों को।

नूपुर श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply