Menu
blogid : 314 postid : 1262982

1.85 करोड़ के नासा के पैकेज की जगह इस व्यक्ति को खानी पड़ी जेल की हवा

कहते हैं चोरी करने के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग बिना दिमाग लगाए ही चोरी करने लगते हैं जिसका अंजाम कई बार बुरा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के देवास जिले में रहने वाले अंसार खान के साथ जिसने खुद को नासा का वैज्ञानिक बताकर लोगों को कई दिनों तक गुमराह किया.
महज 12वीं पास है अंसार खान
अंसरा खान महज 12वीं पास है उसे नासा में जाने का शौक था इसलिए उसने अपने नाम का एक फर्जी आईडी कार्ड बनवाया और लोगों से कहा कि उसके चयन नासा मे हो गया है. फर्जी आई कार्ड पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन भी थे.
1.85 करोड़ रूपये का पैकेज बताया था सबको
अंसार खान ने कुछ माह पहले सबको बताया कि उसका सलेक्शन अमेरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा में हुआ. वहां उसे लगभग पौने दो करोड़ का पैकेज मिला है. लोग उसकी बात को सच मान बैठे. छोटे से कस्बे के लड़के की इतनी बड़ी उपलब्धि से इलाके के लोग बेहद खुश थे.
कई संस्थाओं ने किया था सम्मानित
अंसार खान दावा करता था कि उसके पास मौसम की जानकारी देने वाला यंत्र है जिससे वो नासा के वाशिंगटन ऑफिस जानकारी भेजता है. उसके इस दावे से प्रभावित होकर एक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उसे सम्मानित भी कर दिया था. इस दौरान वहां एक स्थानीय लोग मौजूद थे.
Read:
पुलिस को हुआ युवक पर शक
अंसार देवास के एसपी शशिकांत शुक्ला से मिलने पहुंचा. इस दौरान रूतबा दिखाने के लिए उसने गले में आई कार्ड डाला हुआ था. एसपी की नज़र जब उसके आई कार्ड पर पड़ी तो उस पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन देखकर उन्हें अंसार पर शक हुआ औऱ उन्होंने उसपर नजर रखी.
फर्जी तरीके से तैयार किया आईकार्ड
अंसार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने फर्जी तरीके से कंप्यूटर के जरिए आई कार्ड बनाया था. उस पर बराक ओबामा के नकली हस्ताक्षर किए थे. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक ने नासा की पहचान बता कर लोगों से कहीं ठगी तो नहीं की है…Next
Read More:

कहते हैं चोरी करने के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग बिना दिमाग लगाए ही चोरी करने लगते हैं जिसका अंजाम कई बार बुरा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के देवास जिले में रहने वाले अंसार खान के साथ जिसने खुद को नासा का वैज्ञानिक बताकर लोगों को कई दिनों तक गुमराह किया.



महज 12वीं पास है अंसार खान

अंसरा खान महज 12वीं पास है उसे नासा में जाने का शौक था इसलिए उसने अपने नाम का एक फर्जी आईडी कार्ड बनवाया और लोगों से कहा कि उसके चयन नासा मेंं हो गया है. फर्जी आई कार्ड पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन भी थे.


nasa MP



1.85 करोड़ रूपये का पैकेज बताया था सबको

अंसार खान ने कुछ माह पहले सबको बताया कि उसका सलेक्शन अमेरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा में हुआ. वहां उसे लगभग पौने दो करोड़ का पैकेज मिला है. लोग उसकी बात को सच मान बैठे. छोटे से कस्बे के लड़के की इतनी बड़ी उपलब्धि से इलाके के लोग बेहद खुश थे.


nasa_card



कई संस्थाओं ने किया था सम्मानित

अंसार खान दावा करता था कि उसके पास मौसम की जानकारी देने वाला यंत्र है जिससे वो नासा के वाशिंगटन ऑफिस जानकारी भेजता है. उसके इस दावे से प्रभावित होकर एक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उसे सम्मानित भी कर दिया था. इस दौरान वहां एक स्थानीय लोग मौजूद थे.




Read: एक झटके में इस कंपनी के कर्मचारी हुए मालामाल, ऑफिस बॉय को 50 लाख और कर्मचारियों को 1 करोड़ का पैकेज


पुलिस को हुआ युवक पर शक

अंसार देवास के एसपी शशिकांत शुक्ला से मिलने पहुंचा. इस दौरान रूतबा दिखाने के लिए उसने गले में आईकार्ड डाला हुआ था. एसपी की नज़र जब उसके आईकार्ड पर पड़ी, तो उस पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन देखकर उन्हें अंसार पर शक हुआ और उन्होंने उस पर नजर रखी.


MP-Police-Jobs-Graduates-Diploma


फर्जी तरीके से तैयार किया आईकार्ड

अंसार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने फर्जी तरीके से कंप्यूटर के जरिए आई कार्ड बनाया था. उस पर बराक ओबामा के नकली हस्ताक्षर किए थे. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक ने नासा की पहचान बता कर लोगों से कहीं ठगी तो नहीं की है…Next


Read More:

शिक्षक ने ऐसा क्या किया कि उमड़ पड़ा गांव, रोने लगे स्कूल के सभी बच्चे

भारत में सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं पतंजलि के मालिक, कभी नहीं था बैंक अकांउट

अंगूठे के नाखून से भी छोटे इस बच्ची के पैर, रुई को भिगोकर नहलाते हैं इसे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh