Menu
blogid : 314 postid : 1297617

50 चार्टड प्लेन से आए मेहमान, हुआ 10 हजार गेस्ट का स्वागत…ऐसी थी गडकरी की बेटी की शाही शादी!

जहां एक तरफ पूरा देश नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही बैंक में लाइन लगाकर खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ जिन घरों में शादियां है वहां लोग खासे परेशान हैं, लेकिन देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी में नोटबंदी का असर देखने को बिल्कुल भी नहीं मिला. ये शादी कल हुई है, लेकिन इस शादी में जो खर्च हुए हैं उसके बारे में लोग ज्यादा बातें कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों नितिन गडकरी की बेटी की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.


gadkari-daughter-ketaki

शाही शादी में 50 चार्टर्ड प्लेन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी ‘केतकी’ की कल शादी थी. मीडिया रिपोट्स के अनुसार शादी में शामिल होने के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन से वीवीआईपी नागपुर पहुंचे. हालांकि, गडकरी के ऑफिस से इन खबरों को गलत बताया गया है.


gadkari-daughter-


10 हजार मेहमानों ने की थी शिरकत

खबरों के अनुसार शादी के लिए 10 हजार मेहमानों को बुलावा भेजा गया था. वहीं ऐसा भी कहा गया था कि मेहमानों को लाने के लिए 50 चार्टर्ड प्‍लेन की व्‍यवस्‍था की गई है. हालांकि, नितिन गडकरी के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.



वीवीआईपी मेहमान हुए शामिल

गडकरी ने अपनी बेटी की शाही शादी में देश के कई नामी हस्तियों को बुलाया था. शादी में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए, जिनमेंं से राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी शामिल थे. शादी में योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे थे.


gadkari



35 करोड़ का बुलेटप्रूफ बाथरूम, 50 करोड़ का घर…इस मुख्यमंत्री के पास है सबसे आलीशान बंगला


कौन है गडकरी का दामाद


gadkari-daughter-1


गडकरी की बेटी केतकी गडकरी की शादी आदित्‍य कासखेदिकर से हुई है. आदित्‍य फेसबुक में काम करते हैं. आदित्य के पिता रवि कासखेदिकर ने कभी नागपुर नगर निगम द्वारा पानी की सप्‍लाई का निजीकरण किए जाने पर गडकरी के खिलाफ आंदोलन भी किया था.


रिसेप्‍शन में शामिल होंगे पीएम और राष्‍ट्रपति

शादी का रिसेप्‍शन आठ दिसंबर को होगा. वीआईपी मेहमानों के लिए दो रिसेप्‍शन नागपुर और दिल्‍ली में होंगे. नागपुर में रिसेप्‍शन छह और दिल्‍ली में आठ दिसंबर को होगा. दिल्‍ली के कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों समेत कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है…Next


Read More:

MLA ने बांटे 500 और 1000 के नोटो की गड्डियां, लोग हुए हैरान

पड़ोसी देश ने ऐसे उठाया नोटबंदी का फायदा, भारत ने सोचा तक नहीं था

9 नवम्बर को पूरी दुनिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये सवाल

MLA ने बांटे 500 और 1000 के नोटो की गड्डियां, लोग हुए हैरान

पड़ोसी देश ने ऐसे उठाया नोटबंदी का फायदा, भारत ने सोचा तक नहीं था

9 नवम्बर को पूरी दुनिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये सवाल


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh