Menu
blogid : 314 postid : 1178705

हैरान रह गए लोग जब पहुंचे इस शादी में

पिछले दिनों बिहार के गया में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रामाशीष यादव ने 30 वर्षीया लक्ष्मी देवी के साथ कोर्ट में जाकर शादी रचाई. उस दौरान इस बेमेल शादी को देखने के लिए कोर्ट के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि इस शादी को लेकर स्थानीय लोगों में अगल-अलग तरह विचार सामने आए हैं.


marriage02

कुछ लोगों का मानना है कि बुजुर्ग रामाशीष ने एक युवती का जीवन बर्बाद कर दिया है. वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि इससे तो समाज में गलत संदेश गया है. इस शादी पर ऐतराज जताते हुए कुछ लोगों ने रामाशीष पर आरोप लगाया कि ‘उसने इस युवती के साथ कुछ गलत किया है, और जब विवाद बढ़ा तो उससे शादी कर ली.’


शादी में दुल्हे को मिली मंहगी गाड़ी तो बारातियों को मिली बाइक्स


क्या है असली कहानी

दूल्हा बने रामाशीष यादव हालात के मारे हैं. चार साल पहले पत्नी के निधन के बाद बेटे-बहु ने उनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था. परिवार में उन्हें दो जून की रोटी भी नसीब नहीं होती थी. इसलिए उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया. हालांकि शादी के दौरान उन्होंने अपनी उम्र सिर्फ पचास वर्ष बताई थी.


gaya-4


उधर दुल्हन बनी लक्ष्‍मी देवी भी कई तरह की यातनाओं की शिकार रही हैं. शादी के चंद दिनोंं के बाद ही अपने माता-पिता को खो चुकी लक्ष्मी देवी को उसके पति ने छोड़ दिया था. उसका एक बच्चा था जिसकी जिम्मेदारी उसके उपर आ गई थी. आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लक्ष्‍मी देवी अपने नाना-नानी के यहां रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी.


इस बीच लक्ष्मी देवी की मुलाकात रामाशीष यादव से हुई. दोनों ने अपनी पीड़ा एक-दूसरे को बांटी. रामाशीष पहले से ही बेटे-बहू से प्रताड़ित थे, इसलिए उन्होंने लक्ष्मी से विवाह का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद रामाशीष और लक्ष्मी देवी ने पहले विष्णुपद मंदिर में और फिर कोर्ट में नोटरी के माध्यम से शादी रचाई…Next


read more:

बाप रे! इस शादी में मेहमानों की जहां गई नजरे वहां मिले सोने और हीरे

इन बॉलीवुड हस्तियों ने फिल्मी दुनिया से बाहर रचाई अपनी शादी

शादी के दिन बरसात का होना माना जाता है मंगलकारी



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh