Menu
blogid : 314 postid : 1390492

87 साल की उम्र में फिर पढ़ाई करने पहुँची लक्ष्मी, 1992 में हुईं थी रिटायर

कहते हैं पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती। पढ़ने के लिए हौंसले और लगन की जरूरत होती है। इस बात को सही साबित कर दिखाया है 87 साल की महिला ने। लक्ष्मी श्रीवास्तव ने 1955 में एग्जाम दिया था। दशकों बाद एक बार फिर वह अपनी जिंदगी को स्वस्थ और प्रेरणादायक बनाने के जज्बे के साथ परीक्षा देने की तैयारी कर रही हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal18 Feb, 2019
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

इग्नू से किया है अप्लाई
लक्ष्मी ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित फूड ऐंड न्यूट्रिशन के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला लिया है। महानगर से संचालित ओल्ड एज हॉस्पिटल में रह रहीं लक्ष्मी को अब कोर्स से संबंधित मटीरियल का इंतजार है। इग्नू के अधिकारी कहते हैं कि सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल उनकी यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लेने वालीं राज्य की सबसे बुजुर्ग महिला हैं।

 

संस्कृत और भूगोल में की है मास्टर डिग्री
संस्कृत और भूगोल विषयों में मास्टर्स डिग्रीधारक लक्ष्मी कहती हैं कि ओल्ड एज होम में इग्नू के कुछ अधिकारी वहां के स्थानीय लोगों के साथ समय व्यतीत करने आए थे तभी उनके दिमाग में इस कोर्स का विचार आया। दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत करते हुए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कुछ पाठ्यक्रमों की जानकारी दी थी। इस पर वहां के अन्य 50 स्थानीय लोगों की ओर से तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन लक्ष्मी को इस विचार ने काफी प्रभावित किया।

 

लक्ष्मी श्रीवास्तव

 

लक्ष्मीजी की पढ़ाई 1955 में पूरी हो गई थी और सर्विस 1992 में पूरी हुई।’ लक्ष्मी के इस निर्णय ने ओल्ड-एज होम में रहने वाले अन्य लोगों को भी प्रभावित किया है। ओल्ड एज होम में रहने वाले एक बुजुर्ग पारस नाथ पाठक (93) कहते हैं कि नकारात्मक विचारों से खुद को दूर रखने का यह एक शानदार तरीका है।…Next

 

Read More :

राजनीति में एंट्री लेते ही प्रियंका गांधी पर जुबानी हमले हुए तेज, किसी नेता ने कहा  शूपर्णखा तो किसी ने  चॉकलेटी फेस

जिस रात दुनिया को अलविदा कह गए थे लाल बहादुर शास्त्री, ये है पूरी घटना की कहानी

जसवंत सिंह को ‘हनुमान’ कहकर पुकारते थे वाजपेयी, एक किताब बनी थी पार्टी से निकाले जाने की वजह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh