Menu
blogid : 314 postid : 1178678

स्टूडेंट ने आरबीआई गवर्नर से पूछा ये सवाल, सुनकर सभी हुए हैरान

जो पूरी देश की अर्थव्यवस्था पर नजर बनाकर रखते हैं अगर कोई उनसे एक ऐसा घरेलू सवाल पूछ लें तो इसे आप क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही वाक्या पेश आया. आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साथ. जब एक मंच पर एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने रघुराम राजन से पूछा कि ‘डोसा क्यों महंगा होता जा रहा है?’ साथ ही उसने कहा जब मुद्रास्फीति बढ़ती है तो डोसा के दाम भी बढ़ते हैं लेकिन जब मुद्रास्फीति नीचे आती है तो डोसा की कीमत नीचे नहीं आती? पहले तो इस सवाल को सुनकर वहां बैठे सभी लोग हैरान हो गए लेकिन राजन ने बिना किसी परेशानी के बहुत गहराई से जवाब दिया. उन्होंने महंगे डोसे का ठीकरा तवे और डोसा बनाने वाले पर फोड़ते हुए कहा कि ‘तवे की तकनीक परंपरागत बनी हुई और तवे पर हाथ फेरने वाले कारीगर की मजदूरी बढ़ गई है.’


raghuram

13 साल के फैसले पर मिनटो में दिया लोगों ने ट्विटर पर ऐसा जवाब

राजन ने कहा कि ‘वास्तव में डोसा बनाने की प्रौद्योगिकी नहीं बदली है. जानते हैं, आज भी व्यक्ति चावल का घोल तवे पर डालता है, फैलाता है और उस पर मसाला डालकर तैयार करके उसे रखता है. इस काम के लिए प्रौद्योगिकी में सुधार नहीं हुआ है. हालांकि, डोसा बनाने वाले व्यक्ति की पगार विशेषकर केरल जैसे राज्य में लगातार ऊंची होती जा रही है.’


student


9 साल की बच्ची ने पूछा एक ऐसा सवाल जिसे पढ़कर सोच में पड़ गए बराक ओबामा

रघुराम राजन के इस जवाब को सुनकर सभी लोग बेहद प्रभावित हो गए. सभी ने मुस्कुराते हुए रघुराम का अभिवादन करते हुए तालियां बजाई. बहरहाल लोगों का ये भी कहना था कि अगर ये सवाल किसी नेता या किसी दूसरी हस्ती से पूछा जाता तो शायद उन्हें गुस्सा आना लाजिमी था. साथ ही हर सवाल को सकारात्मक तरीके से स्वीकार करने से स्टूडेंटस का हौंसला भी बढ़ता है…Next

Read more

एग्जाम में तनाव को कम करने का ये है अनोखा तरीका

पास होने के लिए स्टूडेन्ट ने लिखी निजी बातें, टीचर्स हुए हैरान

मरने के बाद भी कब्र में रहने का किराया वसूला जाता है इस जगह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh