Menu
blogid : 314 postid : 1033327

अपने स्टंट के लिए मशहूर है ये राष्ट्रपति

ये रूस के राष्ट्रपति हैं न, व्लादिमीर पुतिन, ये राष्ट्रपति से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन स्टार लगते हैं. ‘एक्शन मैन’ के नाम से मशहूर पुतिन ने अब एक  नया कारनामा किया है. इस बार उन्होंने 10वीं सदी के एक जहाज का मलबा एक्सप्लोर करने के लिए ब्लैक सी में 83 मीटर की गहराई में गोता लगाया.


pics02

अपने इस अनुभव के बारे में पुतिन कहते हैं कि, “यह बेहद शानदार अनुभव था. “83 मीटर की गहराई में उतरना बेहद रोमांचक पल था.”  पुतिन ने जिस जहाज को गहरे समुद्र में एक्सप्लोर किया, उसका नाम है गैलियन.



putin-took-submarine-dive1



Read: अगर चूँ की तो गयी जान, क्या है सेना में इस तस्वीर के पीछे की हकीकत


इस जहाज का इतिहास बेहद समृद्ध है. 15वीं से 17वीं सदी तक इसे सेलिंग शिप के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. वैसे यह जहाज मूलत: एक युद्धपोत हुआ करता था, बाद में इसे व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा.


putin-took-submarine-dive8


पुतिन ने बताया कि, “समुद्र तल में इस जहाज के अब बेहद कम ही अवशेष बचे हैं. हालांकि, अभी भी विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच होना बाकी है.” गौरतलब है कि एक साल पहले सेवस्तोपोल के तट पर रूसी गोताखोरों ने इस जहाज के अवशेष को खोजा था.


Feature2sMay1_large


आपको बता दें कि पुतिन ने अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान कई हैरतअंगेज कारनामे के किए हैं  इससे पहले 2009 में उन्होंने दुनिया की सबसे गहरी झील ‘बैकाल’ में मिनी सबमरीन मीर-1 के जरिए 1,400 मीटर की गहराई में गोता लगाया था. पुतिन जंगलों की आग बुझाने में भी मदद कर चुके हैं. Next…



Read more:

समुद्र में ऐसे बैठकर किस चीज का इंतजार कर रहे हैं ये लोग

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का कबूलनामा: एलियन्स की पसंदीदा जगह है पृथ्वी

नाजियों के नरसंहार के शिकार इन भारतवंशियों को आज भी सहनी पड़ रही है नफरत और उपेक्षा…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh