Menu
blogid : 314 postid : 1389857

किकी चैलेंज पड़ सकता है भारी! 3 दिनों तक रेलवे स्टेशन की करनी पड़ी सफाई

सोशल मीडिया पर जब भी कोई गेम या चैलेंज वायरल होता है, उस गेम या चैलेंज को लेकर एक ऐसा क्रेज देखने को मिलता है, जिसमें जान तक की बाजी लगा दी जाती है। ऐसा ही कुछ किकी चैलेंज में भी देखने को मिला। इस चैलेंज को पूरा करने के दौरान एक्सीडेंट के मामलों को बढ़ता देखकर कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट तक जारी करना पड़ा।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal10 Aug, 2018

 

 

अब इस चैलेंज को पूरा करने के फितूर में मुंबई के तीन लड़कों को रेलवे स्टेशन की सफाई करने की सजा भुगतनी पड़ी।
हाल ही में मुंबई में तीन लड़कों ने ट्रेन से उतरकर किकी डांस किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब तीनों लड़कों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, तो उन्होंने लड़कों को तीन दिन तक रेलवे स्टेशन साफ करने की सजा सुनाई। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया ‘हमने यूट्यूब पर इन लड़कों का वीडियो देखा। इसके बाद हमने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी से इनके फुटेज निकाले।’ ये वीडियो फुंचो एंटरटेनमेंट की ओर से यू-ट्यूब पर डाला गया था, जिस पर दो लाख से ज्यादा व्यूज हैं।

 

 

वीडियो में क्या है
एक लड़का ट्रेन से उतरकर गाने पर डांस करने लगता है और उसका दोस्त मोबाइल फोन पर वीडियो बनाता है। ट्रेन जब चलने लगी तो लड़का डांस करते-करते ट्रेन के साथ भागा। वीडियो में उसके दोस्त को भी चलती ट्रेन से आधा बाहर निकला हुआ देखा जा सकता है, जो खुद भी डांस की कोशिश कर रहा था। मजिस्ट्रेट ने लड़कों की इस हरकत को बेहद गलत बताया। उन्होंने लड़कों से कहा, ‘अब आप अगले तीन दिन तक लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे और बताएंगे कि ऐसा करके आप अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालते हैं।’
वहीं फुंचो एंटरटेनमेंट ने अपने प्रशंसकों को बताया कि किकी डांसर्स ठीक हैं।
उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, सबकुछ ठीक है। हम सब अच्छे हैं। हम अपने अगले वीडियो में आपको घटना की पूरी जानकारी देंगे। तब तक हमारे साथ जुड़े रहें।’
इस मामले को एक किकी चैलेंज को पूरा करने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले लोगों के लिए एक सबक बताया जा रहा है…Next 

 

Read More :

5 सालों में एयर पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली में हुई 981 की मौत, 17 लाख लोगों पर पड़ा असर

1995 में आज के ही दिन भारत में हुई थी मोबाइल क्रांति की शुरुआत, इस व्यक्ति के नाम दर्ज है पहला मोबाइल कॉल

तिरुपति बालाजी मंदिर की हुंडी में एक दिन में जमा हुए 6.28 करोड़ रुपए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh