Menu
blogid : 314 postid : 1262779

अक्षय कुमार इस तरह कर रहे हैं उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों के 10 परिवारों की मदद

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उन्हें भारतीय सेना से कितना लगाव है. हाल ही में उड़ी में हुए हमले में भारतीय सेना के 18 जावन शहीद हो गए थे. जहां एक तरफ लोग पाकिस्तान से युद्ध की बातें कर रहें हैं वहीं दूसरी तरफ अक्षय ने हमले में शहीद हुए जवान के परिवारों को मदद की पेशकश की है.


किसानो की कर चुके हैं मदद
बॉलीवुड के खिलाड़ी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेताओं में अपना स्थान रखते हैं. वहीं अक्षय ने महारष्ट्र के किसानों को करीब 90 लाख रुपये दिए थे ताकि वो अपना जीवन आसान बना सकें.
हाल ही एक आर्मी परिवार की थी मदद
फिल्म ‘रुस्तम’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय इंडियन आर्मी के परिवार वालों से मिले थे और उन्हें अक्षय ने करीब 80 लाख रुपये दिए थे. अक्षय ने ये पैसे इसिलए दिए थे ताकि वो अपना भविष्य सुधार सकें.
मेडल और सम्मान सही लेकिन पैसे भी जवानो की जरूरत
उड़ी में हुआ आतंकी हमले से पूरा देश सकते में हैं. वहीं खिलाड़ी कुमार ने भी इस पर अपना दुख प्रकट किया था. उन्होंने ट्वीट के जरिए दुख प्रकट करते हुए कहा था कि, ‘मेडल और अवॉर्ड सही है, लेकिन ये पूरा नहीं है. हमें उनके लिए और उनके परिवारों के लिए और कुछ करना चाहिए’ उन्हें पैसों की भी जरुरत होती है’
Read:
5 से 10 लाख तक की मदद करेंगे अक्षय
अक्षय ने अपने ट्वीट के बाद सबसे पहला कदम खुद ही उठाया है और हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार से मिलकर उन्हें 5 लाख रूपये दिए. उन्होंने करीब 10 परिवार को अपने होथों से चेक दिया और उनके साथ समय भी बिताया.
शहीद के भाई ने दिया धन्यवाद
2015 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकी हमले में मारे में बीएसएफ के जवान रॉकी के भाई ने अक्षय को इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया है. रोहित ने कहा कि, यह अक्षय का सराहनीय कदम है क्योंकि वे अकेले ऐसे बॉलीवुड एक्टर है जो देश के लिए शहीद हुए जवानों और उनकी फैमिली के बारे में सोचते हैं. हम महसूस कर रहे है कि वह वास्तव में वो बहुत अच्छे इंसान हैं जिन्होंने कम से कम हमारे लिए कुछ समय तो निकाला…Next
Read More:

aky cover pic



किसानो की भी करतें हैं मदद

बॉलीवुड के खिलाड़ी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेताओं में अपना स्थान रखते हैं. वहीं अक्षय ने महारष्ट्र के किसानों को करीब 90 लाख रुपये दिए थे ताकि वो अपना जीवन आसान बना सकें.


akshay



हाल ही एक आर्मी परिवार की थी मदद

फिल्म ‘रुस्तम’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय इंडियन आर्मी के परिवार वालों से मिले थे और उन्हें अक्षय ने करीब 80 लाख रुपये दिए थे. अक्षय ने ये पैसे इसिलए दिए थे ताकि वो अपना भविष्य सुधार सकें.


askshay


मेडल और सम्मान सही लेकिन पैसे भी जवानो की जरूरत

उड़ी में हुआ आतंकी हमले से पूरा देश सकते में हैं. वहीं खिलाड़ी कुमार ने भी इस पर अपना दुख प्रकट किया था. उन्होंने ट्वीट के जरिए दुख प्रकट करते हुए कहा था कि, ‘मेडल और अवॉर्ड सही है, लेकिन ये पूरा नहीं है. हमें उनके लिए और उनके परिवारों के लिए और कुछ करना चाहिए’ उन्हें पैसों की भी जरुरत होती है’.


akshay11



Read: RBI गवर्नर के टीचर रह रहे हैं जंगलो में, पुलिस ने जेल में डालने की दी धमकी


5 लाख तक की मदद करेंगे अक्षय

अक्षय ने अपने ट्वीट के बाद सबसे पहला कदम खुद ही उठाया है और हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार से मिलकर उन्हें 5 लाख रूपये दिए. उन्होंने करीब 10 परिवार को अपने होथों से चेक दिया और उनके साथ समय भी बिताया.


akshayyy


शहीद के भाई ने दिया धन्यवाद

2015 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकी हमले में मारे में बीएसएफ के जवान रॉकी के भाई ने अक्षय को इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया है. रोहित ने कहा कि, यह अक्षय का सराहनीय कदम है क्योंकि वे अकेले ऐसे बॉलीवुड एक्टर है जो देश के लिए शहीद हुए जवानों और उनकी फैमिली के बारे में सोचते हैं. हम महसूस कर रहे है कि वह वास्तव में बहुत अच्छे इंसान हैं जिन्होंने कम से कम हमारे लिए कुछ समय तो निकाला…Next


Read More:

आतंकी हमले में दोनों बेटे हुए शहीद, पिता ने कही ये हैरान कर देने वाली बात

पत्नी की लाश ढोने वाले मांझी हुए मालामाल, हवाई जहाज से कर रहे हैं सफर

भारत में सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं पतंजलि के मालिक, कभी नहीं था बैंक अकांउट


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh