Menu
blogid : 314 postid : 662215

मोदी या राहुल – किसकी बचेगी लाज ?

rahul gandhi and narendra modi4 दिसंबर को 70 सीटों पर दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की समाप्ति हो गई है. अब सबकी नजरें 8 दिसंबर पर टिकी हुई हैं जब चुनावी परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस परिणाम में न केवल विधानसभा के उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है बल्कि भाजपा की तरफ से नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी की भी लाज भी इसी परिणाम पर टिकी हुई है. लेकिन एक्जिट पोल की मानें तो मोदी अपनी लाज बचाने में कामयाब हो गए हैं. एक्जिट पोल के मुताबिक एक तरफ जहां चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी मजबूत दिखाई दे रही है वहीं कांग्रेस की स्थिति काफी दयनीय है. केवल मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर लाज बचाने में कामयाब रहेगी.


Read

सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक पर मोदी की बौखलाहट

कांग्रेस ने महसूस किया तूफान से पहले की आहट


दिल्ली (70 सीट)भाजपाकांग्रेसआपअन्य
सी-वोटर2921164
एबीपी न्‍यूज-नीलसन सर्वे3218182
टाइम्स नाउ-सी-वोटर2921164
इंडिया टुडे और ओआरजी412163

2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 43, भाजपा को 23 और अन्य के खाते में चार सीटें गई थीं.


राजस्थान (200 सीट)भाजपाकांग्रेसबसपाअन्य
सी-वोटर- एनडब्ल्यूएस125-13543-532-614
इंडिया टीवी-सी-वोटर1304821

2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 95, भाजपा को 78, बीएसपी 6, और अन्य के खाते में 20 सीटें गई थीं.


मध्यप्रदेश (230 सीट)भाजपाकांग्रेसबसपाअन्य
सी-वोटर- एनडब्ल्यूएस123-13387-9782-6
टाइम्स नाउ- टुडेज चाणक्या161627
इंडिया टीवी-सी-वोटर1289210

2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 71, भाजपा को 143, बीएसपी 7, और अन्य के खाते में 9 सीटें गई थीं.


छत्तीसगढ़ (90 सीट)भाजपाकांग्रेसबसपाअन्य
सी-वोटर- एनडब्ल्यूएस4441
इंडिया टीवी-सी-वोटर444123
इंडिया टुडे- ओआरजी5333

2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 38, भाजपा को 50 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थीं.


एक्जिट पोल में मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 19, एमएनएफ-एमपीसी 14, जबकि अन्य को 7 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है.

2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 32, एमएनएफ-एमपीसी 6 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थीं.


Read More:

दिल्ली चुनाव: 2 अप्रैल से 1 दिसंबर तक क्या कहते हैं सर्वे

कसौटी पर राहुल गांधी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh