Menu
blogid : 314 postid : 1350592

ATM से इतने महीनों तक नहीं निकलेगा 200 का नोट, जानें क्या है कारण

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पहली बार 200 का नोट जारी किया है, एक हफ्ता पहले ही इस नोट को जारी किया गया है. लेकिन अगर आप एटीएम से 200 के नोट निकालने जा रहे हैं तो फिलहाल आप रुक जाएं, क्योंकि आप को कुछ महीनों तक इस नोट के दर्शन एटीएम से नहीं होंगे. आरबीआई ने जानकारी दी है कि, लोगों को कुछ महीनों के बाद ही 200 के नोट के दर्शन होंगे, बैंक की मानें तो एटीएम को नए नोट के लिए तैयार किया जा रहा है.


cover Rbi





एटीएम में कब आएंगे 200 के नोट

कुछ बैंकों ने अपनी एटीएम कंपनियों मशीनों में नए नोट के लिए टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है, हालांकि उनके पास नए नोट की खेप अभी तक नहीं पहुंची है. बता दें कि, इससे पहले नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के लिए एटीएम में बदलाव कर उन्हें नए नोटों के लिए तैयार किया गया था.


200-note



2.25 लाख एटीएम में होंगे बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया कि, 200 रुपये के नए नोट की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगी. लेकिन, रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी किया कि, 200 रुपये के नए नोट की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगी. हालांकि बैंक ने इस बाबत कोई समय सीमा तय नहीं की थी. देश भर में करीब 2.25 लाख एटीएम में नए नोट के लिए बदलाव किए जाने हैं.



200 note



नोट अभी तक ज्यादा मात्रा में नहीं छपे

नोट को एटीएम तक पहुंचने में तीन महीने तक का समय लग सकता है. 200 के नोट अन्य नोटों से अलग हैं, ऐसे में उनकी साइज के हिसाब से मशीनों में बदलाव किए जाएंगे. साथ ही फिलहाल नोट अधिक मात्रा में नहीं छपे हैं, ऐसे में बाजार तक नोट पहुंचने में काफी समय लग सकता हैNext


Read More:

11 लाख से ज्यादा लोगों के पैन कार्ड हुए बंद, इस तरह पता करें अपने पैन की वैलिडिटी

सेना ने केंद्र सरकार से मांगा 20 हजार करोड़ का अतिरिक्‍त बजट, चीन से जंग की आहट!

फेसबुक, इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम! सरकार और इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की रहेगी नजर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh