Menu
blogid : 314 postid : 1390513

1971 में अलग हुए हिस्से बांग्लादेश से इन मामलों में पीछे है पाकिस्तान, सिर्फ जनसंख्या बढ़ाने में आगे

आज के दिन यानी 22 फरवरी 1974 को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी थी। जबकि पाकिस्तान का ये हिस्सा 1971 में ही अलग हो गया था, जिसे बांग्लादेश के नाम से जाना गया। भाषाई और धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने की वजह से उपजे विद्रोह ने पाकिस्तान से उसका एक हिस्सा छिन लिया था। आज सालों बाद बांग्लादेश की स्थिति पाकिस्तान से न सिर्फ कई मामलों में बेहतर है बल्कि उससे कहीं आगे भी है। आइए, जानते हैं किन मामलों में पाकिस्तान से आगे हैं बांग्लादेश।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal22 Feb, 2019

 

 

जाति और भाषागत अंतर नहीं संभाल पाया था पाकिस्तान
पूर्व और पश्चिम पाकिस्तान के मध्य लगभग 1600 किमी की भौगोलिक दूरी थी। पाकिस्तान के दोनों भागों की जनता का धर्म (इस्लाम) एक था, पर उनके बीच जाति और भाषागत काफी दूरियां थीं। पश्चिम पाकिस्तान की तत्कालीन सरकार के अन्याय के विरुद्ध 1971 में भारत के सहयोग से एक रक्तरंजित युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

 

 

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सैनिक

 

जीडीपी: अब पाक मुकाबले में भी नहीं
जीडीपी ग्रोथ में आज बांग्लादेश पाकिस्तान से कहीं आगे है। 1975 में बांग्लादेश की जीडीपी ग्रोथ -4.1 थी, जो आज 7.3 है, जबकि भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.7 पर्सेंट है और बांग्लादेश से खासा पीछे 5.7 पर ही अटका हुआ है।

 

पाकिस्तानियों से ज्यादा जीते हैं बांग्लादेशी
औसत आयु के मामले में भी बांग्लादेशी पाकिस्तान के लोगों से आगे हैं। एक बांग्लादेशी औसतन 72 साल जीता है, जबकि पाकिस्तानियों की औसत आयु 66.5 वर्ष ही है। औसत आयु के मामले में 68.5 वर्ष के साथ भारत भी बांग्लादेश से पीछे है।

 

पढ़ने में भी बांग्लादेशी पाकिस्तानियों से आगे
पाकिस्तान के मुकाबले बांग्लादेश का प्राइमरी एजुकेशन के लिए एनरोलमेंट भी अधिक है। 2016 में पाकिस्तान में प्राइमरी एजुकेशन का एनरोलमेंट 114.5 फीसदी था, जबकि बांग्लादेश में 118.5 पर्सेंट है। सेकंडरी एजुकेशन के मामले में भी बांग्लादेश पाकिस्तान को मात देता है। पाकिस्तान में सेकंडरी एजुकेशन के लिए दाखिला लेने वालों का प्रतिशत 46.1 पर्सेंट है, जबकि बांग्लादेश इस मामले में बड़े अंतर से आगे है। बंगाली भाषी देश में 69 फीसदी लोग सेकंडरी एजुकेशन लेते हैं।

 

 

इनकम के मामले में भी पीछे पाकिस्तान
1990 में एक बांग्लादेशी की औसत आय 850 रुपये सालाना थी, जो 2017 में 4,040 रुपये है। पाकिस्तान की 1990 में औसत आय 2,060 रुपये थी, जो 2017 में 5,830 रुपये के स्तर पर थी। इस तरह बांग्लादेश जल्द ही इनकम के पैरामीटर पर भी पाक से आगे होगा।

 

सभी मामलों में पीछे बस आबादी बढ़ा रहा पाक
भले ही विकास के मानकों में पाकिस्तान पड़ोसी देशों के मुकाबपीछे है, लेकिन जनसंख्या बढ़ाने में कहीं आगे। बांग्लादेश में प्रतिवर्ष 1.05 फीसदी की दर से ही इजाफा हो रहा है, जबकि पाकिस्तान की आबादी 1.95 यानी करीब 2 फीसदी की दर से बढ़ रही है।…Next

 

 

Read More :

पुलवामा टेरर अटैक : पूर्व पत्नी रेहाम ने पाक पीएम इमरान खान को बताया सेना की कठपुतली, बयान पर उठाए ये सवाल

कंधार विमान अपहरण के बाद रिहा किए गए थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, पुलवामा हमले के हैं जिम्मेदार

‘मैं बड़े भाई की तरह गुजारिश करता हूं, यहां से चले जाइए’,  पुलवामा पुलिस ऐसे रोक रही है पत्थरबाजों को : देखें वीडियो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh