Menu
blogid : 314 postid : 583125

हादसों का प्रदेश बन रहा है बिहार

बिहार के बिहार के समस्तीपुर रेलवे डिविजन में खगड़िया−सहरसा मार्ग पर सोमवार की सुबह एक बड़े ट्रेन हादसे में रेलवे ट्रैक पार करते समय राज्यरानी एक्सप्रेस से कटकर 20 कांवड़ियों की मौत हो गई है.  ये हादसा सहरसा और मानसी के बीच धमहारा घाट स्टेशन पर हुआ. मृतकों की संख्या और भी बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. मेडिकल वैन को घटनास्थल पर भेजा गया है.

हर सोमवार को धमहारा घाट स्टेशन के पास कात्यायनी स्थान पर बड़ा मेला लगता है इसलिए श्रद्धालु भारी संख्या पहुंचते हैं. बाताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पैसेंजर ट्रेन से उतरे लोग पटरी पार कर रहे थे उसी समय तेजी से आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. अधिकारियों के अनुसार धमहारा स्टेशन पर राज्यरानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं जिसकी वजह से ट्रेन की रफ्तार बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह लोग इसकी चपेट में आ गए .


पिछले एक साल में बिहार कई तरह की घटनाओं केंद्र बिंदु रहा है.

  1. बिहार में सारण जिले के मशरख प्रखंड के धर्मासती गंडामन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने से 23 बच्चों की हुई मौत हो गई.
  2. बिहार के जमुई इलाके में नक्सलियों ने दिन-दहाड़े एक ट्रेन को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की और तीन लोगों की हत्या करने के साथ-साथ रेलवे पुलिस बल के जवानों से हथियार लूट लिए.
  3. पश्चिम चंपारण के बगहा में पुलिस फायरिंग हुई, जिसमें छह थारू आदिवासियों की मौत हो गई
  4. बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके पास 10 सिलसिलेवार बम धमाके हुए जिसमे दो लोग घायल हुए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh