Menu
blogid : 314 postid : 2594

CBSE Class 10 Result: सीबीएसई 10वीं के परिणाम

CBSE Class 10 Result

10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वह समय आ गया है जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. सोमवार 27 मई को बारहवीं का परीक्षाफल घोषित करने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम (CBSE Class 10 Result) आज जारी कर दिया है.


बोर्ड ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. विद्यार्थी जहां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम जान सकते हैं वहीं मैसेज और फोन नंबर के माध्यम से भी अपने परिणामों का पता लगा सकेंगे.


CBSE Class 10 Result on Website:

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम जानें:


http://cbseresults.nic.in/

http://cbse.nic.in/

http://jagranjosh.com/results/cbse-10th-result-2013-i3008


इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम द्वारा रिजल्ट को सुन भी सकते हैं. इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. दिल्ली से बाहर के लोग 011-24300699 पर अपना रोल नंबर दे सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जाना सकता है.  इसके लिए प्रति रोल नंबर 1 रुपये का भुगतान करना होगा.


CBSE Class 10 Result

इसके लिए सीबीएसई 10 और रोल नंबर लिखकर निम्न ऑपरेटर्स को भेजा जा सकता है-बीएसएनएल 57766, जागरण 57272, वोडाफोन 50000, एमटीएस 543216, टाटा टेली सर्विस 54321, एयरसेल 5800002 और एयरटेल 5207011.


tags: CBSE Class 10 Result, CBSE Class 10 Result in Hindi, CBSE class X result on mobile, CBSE class X result, Central Board of Secondary Education, सीबीएसई.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh