Menu
blogid : 314 postid : 844471

फेसबुक पोस्ट के कारण नौवीं का यह छात्र पुलिस हिरासत में

उत्तर प्रदेश का देवबंद शहर एक बार फिर सुर्खियों में है; इस बार एक नौवीं के स्कूली छात्र की फेसबुक पोस्ट के कारण. उत्तर प्रदेश पुलिस ने नौवीं के एक छात्र को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट डालने के कारण हिरासत में लिया है. इस छात्र ने अपने फेसबुक खाते पर हज़रत मोहम्मद पर एक उपहासपूर्ण पोस्ट साझा किया था.



fb

इस घटना की जानकारी सोमवार की शाम को तब हुई जब सहारनपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में देवबंद पुलिस स्टेशन के सामने एक विशेष समुदाय के लोग एकत्रित होकर उस लड़के की गिरफ्तारी की माँग करने लगे जिसने हज़रत मोहम्मद से संबंधित यह पोस्ट साझा की थी.


Read: गुजरात दंगा: उफ ! यह दाग कब मिटेगा


देवबंद शहर दारूल-ऊलूम-देवबंद के लिए मशहूर है जो इस्लामी शिक्षा का एक प्रतिष्ठित केंद्र है. कुछ गिने-चुने लोगों का यह विरोध शीघ्र ही देवबंद शहर में जंगल में लगे आग की तरह फैल गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा लिए और स्थानीय कारोबार लगभग ठप्प पड़ गया. शहर के पुलिस अधिकारियों ने आसपास से उस विरोध में शामिल होने आ रहे लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया और इसके साथ ही उस लड़के को अपनी हिरासत में लेने की कार्रवाई तेज कर दी.


Read: दिल्ली और पंज़ाब से कोसों दूर आए दंगे के उस तूफान को मैंने जिया है


अंतत: पुलिस बल उस लड़के को अपने हिरासत में लेने में सफल हुई. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सहारनपुर के एसएसपी ने कहा कि, ‘उस नाबालिग लड़के को गिरप्तार कर लिया गया है और उसे बुधवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर साझा की गई उसकी यह तस्वीर पुरानी थी जो पुन: दिख रही थी.’ Next….



Read more:

खतरे की आहट को समझिए, कभी न करें अपने फेसबुक पर ऐसी चीजें पोस्ट

अब भी छोड़ दीजिए फेसबुक… नहीं तो करना पड़ेगा इन परेशानियों का सामना

मोदी की मंशा देश भर में दंगे फैलाने की है !!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh