Menu
blogid : 314 postid : 1389168

महज 50 मिनट में नोएडा से पहुंचेंगे गुरुग्राम, ऐसा होगा मेट्रो का रूट

दिल्ली मेट्रो का तीसरा फेज जल्द ही शुरु होने वाला है, इस लाइन के शुरु होते ही गुरुग्राम और नोएडा के बीच की दूरी और समय दोनों ही कम हो जाएगा। मजेंटा लाइन के जरिये नोएडा और गुरुग्राम के बीच मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के सफर के लगभग 40 मिनट बचेंगे। यानी अगर आप दफ़्तर जाने के लिए रोज़ मेट्रो के जरिये गुरुग्राम से नोएडा या नोएडा से गुरुग्राम आना और जाना करते हैं, तो आपके लिए ये राहत की खबर है।

 

 

मैजेंटा लाइन से मिलेगी राहत

दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर रूट (मैजेंटा लाइन) के पूरी तरह शुरू हो जाने पर लोग एक सबसे लंबे अंडरग्राउंड रूट में ट्रैवल कर सकेंगे। कालकाजी मंदिर से वसंत विहार तक की दूरी 10.16 किमी है और इसे फेज-3 मेट्रो का लबसे लंबा अंडरग्राउंड रूट कहा जा रहा है। मैजेंटा लाइन 15 अप्रैल के आसपास पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

 

 

15 अप्रैल से शुरु हो सकती है सर्विस

आपको बता दें कि मैजेंटा लाइन 25.6 किमी लंबी है और इसमें 10 स्टेशन है। रिर्पोट के मुताबिक मैजेंटा लाइन 15 अप्रैल के आसपास पूरी तरह शुरू हो जाएगी, बोटनिकल गार्डेन से कालकाजी मंदिर तक के सेक्शन की सर्विस पहले ही शुरू हो चुकी है। इस नए रूट के शुरू होने के बाद नोएडा और गुरुग्राम के बीच आपको 9 स्टेशन कम पार करने होंगे।

 

 

हौज खास स्टेशन से मिलेगी गुरुग्राम की मेट्रो

गुरुग्राम जाने के लिए यात्रियों को मैजेंटा लाइन से हौज खास स्टेशन पर चेंज करना होगा। इससे आधे घंटे का वक्त बचेगा और दूरी सिर्फ 50 मिनट में तय हो जाएगी। मैजेंटा लाइन का काम पहले ही पूरा हो चुका है अब डीएमआरसी सेफ्टी क्लियरेंस का इंतजार है और इसके बाद आप इसका आंनद ले सकते हैं।

 

 

नोएडा से एयरपोर्ट की दूरी भी कम

गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से नोएडा के बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में अभी 90 मिनट का वक़्त लगता है, जबकि मजेंटा लाइन शुरू होने के बाद ये वक़्त घट कर 50 मिनट रह जाएगा। मैजेंटा लाइन पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद नोएडा सीधे एयरपोर्ट से भी कनेक्ट हो जाएगा, यात्री सिर्फ 40 मिनट में नोएडा से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

 

 

राजीव चौक पर भीड़भाड़ कम होगी

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन शुरू होने के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों का बोझ काफी हद तक घटने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नोएडा से गुरुग्राम के बीच सफ़र करने वालों को राजीव चौक स्टेशन पर आने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। फिलहाल राजीव चौक दिल्ली का सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाला मेट्रो स्टेशन है। DMRC के आंकड़ों के मुताबिक राजीव चौक पर रोज़ 5 लाख यात्री पहुंचते हैं। राजीव चौक पर भीड़भाड़ कम होने से उन यात्रियों का भी सफ़र आसान होगा, जिन्हें मजेंटा लाइन का इस्तेमाल करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी।Next

 

 

 

Read More:

राजधानी में गाड़ी चलाना होगा महंगा! जानें क्‍या है वजह

हर महीने पोस्ट ऑफिस देगा आपको पैसे, करना होगा ये काम

1 अप्रैल से ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता, इन चीजों के भी घटेंगे दाम!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh